अनुसूचित वर्ग के बिजली कनेक्शन काटने बंद करे विभाग: मंजू

पंजाब में लगे लाकडाउन की अधिक मार अनुसूचित जाति वर्ग पर पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 03:53 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 03:53 PM (IST)
अनुसूचित वर्ग के बिजली कनेक्शन काटने बंद करे विभाग: मंजू
अनुसूचित वर्ग के बिजली कनेक्शन काटने बंद करे विभाग: मंजू

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : पंजाब में लगे लाकडाउन की अधिक मार अनुसूचित जाति वर्ग पर पड़ रही है। उन्हें अपने परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। दूसरी तरफ बिजली विभाग गरीब अनुसूचित जाति वर्ग के घरो का कनेक्शन काटकर गर्मी में मरने को मजबूर कर रहा है। यह बातें दलित वेल्फेयर संगठन पंजाब महिला विग की राज्य प्रधान मंजू हरकिरन ने प्रेस नोट में कहीं। उन्होंने कहा कि राज्य में बड़े कारोबारियों, फैक्ट्री, शैलर मालिकों की ओर करोड़ों रुपये बिजली का बकाया पड़ा है, लेकिन विभाग उनपर कार्रर्वाइ न कर केवल अनुसूचित जाति वर्ग की बत्ती गुल करने में लगा है। कोरोना महामारी में सरकार को गरीबों की मदद करना चाहिए थी, लेकिन सरकार उन पर जुल्म करने पर तुली है। उन्होंने सरकार से मांग की कि गरीब वर्ग के बिजली बिल तुरंत माफ किए जाएं। उन्होंने कहा कि वह बिजली बिल माफी की मांग को लेकर संगठन के मुख्य सरपरस्त पूनम कांगड़ा व राज्य प्रधान दर्शन सिंह कांगड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पंजाब से मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी