लोक अदालत में निपटा आठ वर्ष पुराना पति-पत्नी का केस

जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी संगरूर के चेयरमैन हरपाल सिंह जिला व सेशन जज के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत संगरूर हेड क्वार्टर की अदालतें व सब डिवीजनों मालेरकोटला सुनाम धूरी व मूनक में लगाई गईं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 03:39 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 03:39 PM (IST)
लोक अदालत में निपटा आठ वर्ष पुराना पति-पत्नी का केस
लोक अदालत में निपटा आठ वर्ष पुराना पति-पत्नी का केस

जागरण संवाददाता, संगरूर

जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी संगरूर के चेयरमैन हरपाल सिंह जिला व सेशन जज के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत संगरूर हेड क्वार्टर की अदालतें व सब डिवीजनों मालेरकोटला, सुनाम, धूरी व मूनक में लगाई गईं। सिविल जज सीनियर डिवीजन सीजेएम कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी संगरूर दीप्ति गोयल ने बताया कि लोक अदालत में पति-पत्नी के बीच चल रहा आठ वर्ष पुराना केस सफलतापूर्वक निपट गया है। दोनों ने अलग-अलग रहने पर सहमति प्रगट की है। आपसी सहमति से 13 बी के तहत केस फाइल किया व अपने बयान दर्ज करवाए। इसके बाद एक-दूसरे पर किए केस वापस लेने पर सहमति दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोस्ताना तरीके से केस का निपटारा होता है। केस फाइल करने की कोई फीस नहीं ली जाती। एक बार केस हल होने की सूरत में उस पर दोबारा अपील नहीं की जा सकती है। लोक अदालत में 804 मामलों का निपटारा किया गया।

chat bot
आपका साथी