कोरोना से आठ मरीजों की मौत, 183 नए केस मिले

18 मई के बाद कोरोना महामारी के नए केसों में गिरावट आने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 05:05 PM (IST)
कोरोना से आठ मरीजों की मौत, 183 नए केस मिले
कोरोना से आठ मरीजों की मौत, 183 नए केस मिले

संवाद सूत्र, संगरूर

18 मई के बाद कोरोना महामारी के नए केसों में गिरावट आने लगी है। इसके तहत शनिवार को जिले में 36 वर्षीय नौजवान समेत आठ मरीजों की मौत के मामले सामने आए हैं। साथ ही 183 नए कोरोना केस पाए गए हैं। राहत की बात यह रही कि 104 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

जिले में कुल केसों की गिनती 13362 तक पहुंच गई है जबकि 10885 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। सात मरीजों की हालत अभी गंभीर बनी हुई हैं, जिनमें से दो वेंटिलेटर पर हैं। अब 1845 एक्टिव केस बाकी रह गए हैं, जबकि 632 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। शनिवार को संगरूर में 29, मालेरकोटला में 17, धूरी में सात, सुनाम में सात, कोहरियां में 20, भवानीगढ़ में दस, लोंगोवाल में 24, अमरगढ़ में 14, मूनक में 21, शेरपुर में 13, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 8, अहमदगढ़ में 11 नए केस पाए गए हैं। इसके उपरांत ब्लाक संगरूर में 238, मालेरकोटला में 112, धूरी में 105, सुनाम में 180, कोहरियां में 218, भवानीगढ़ में 125, लोंगोवाल में 221, अमरगढ़ में 91, मूनक में 193, शेरपुर में 179, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 137, अहमदगढ़ में 46 समेत जिले में 1845 एक्टिव केस बाकी हैं।

--------------------

दो ब्लाक में दो-दो, चार ब्लाक में एक-एक मरीज की मौत ब्लाक शेरपुर में 36 वर्षीय कहेरू निवासी की राजिदरा अस्पताल में मौत हुई। उसे 21 मई को सुबह पौने सात बजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जबकि शनिवार को उसकी मौत हो गई। पांच दिन से उसे बुखार की शिकायत थी और 18 मई को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। शेरपुर की 72 वर्षीय महिला, ब्लाक कोहरियां के इलाका दिड़बा के 60 वर्षीय पुरुष, दिड़बा के ही 75 वर्षीय पुरुष, सुनाम शहर निवासी 48 वर्षीय पुरुष की सिद्धू अस्पताल बठिड़ा, भवानीगढ़ ब्लाक के गांव जोलियां के 77 वर्षीय पुरुष, संगरूर के 72 वर्षीय पुरुष, ब्लाक मूनक के 65 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल संगरूर में मौत हो गई। जिले में अब तक 632 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी