मालेरकोटला में आठ नए पुलिस अधिकारी तैनात

नए जिला मालेरकोटला में भारी गिनती में पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 11:19 PM (IST)
मालेरकोटला में आठ नए पुलिस अधिकारी तैनात
मालेरकोटला में आठ नए पुलिस अधिकारी तैनात

जासं, संगरूर :

नए जिला मालेरकोटला में भारी गिनती में पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। आठ नए पुलिस अधिकारियों को पंजाब के विभिन्न स्टेशनों से तबदील करके मालेरकोटला में तैनात किया गया है। हरवंत कौर को एसपी हेडक्वार्टर जिला मालेरकोटला लगाया गया है, वह बरनाला से बदल कर आई हैं। हरमीत सिंह हुंदल को एसपी इंवेस्टिगेशन जिला मालेरकोटला लगाया गया है, वह एसपी इंवेस्टिगेशन पटियाला से बदल कर आए हैं। संदीप वडेरा को डीएसपी अहमदगढ़ लगाया गया है। इससे पहले वह एसीपी इंडस्ट्रियल एरिया बी लुधियाना में तैनात थे। राजन शर्मा को डीएसपी अमरगढ़ लगाया गया है, वह पहले डीएसपी अमरगढ़ में तैनात थे। सुरिदरपाल को डीएसपी हेडक्वार्टर मालेरकोटला बनाया गया है। वह डीएसपी फ्लाइंग स्वायड विजिलेंस ब्यूरो पंजाब तैनात थे। दविदर सिंह को डीएसपी पीबीआइ मालेरकोटला, रणजीत सिंह को डीएसपी इनवेस्टीगेशन मालेरकोटला, विलियम जेजी को डीएसपी सब डिवीजन मालेरकोटला लगा दिया गया है। विलियम जेजी पहले भी कई वर्ष मालेरकोटला में डीएसपी के तौर पर काम कर चुके हैं। लोग 20 जगहों पर देख सकेंगे लाइव प्रसारण

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह सोमवार को मालेरकोटला को नया जिला बनाने की वर्चुअल औपचारिकता पूरी करेंगे। इसके साथ ही नवाब शेर मोहम्मद खान मेडिकल कालेज, सरकारी ग‌र्ल्स कालेज, बस स्टैंड मालेरकोटला के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया जाएगा। इसके लिए शहर में 20 अलग-अलग जगहों पर बड़ी स्क्रीन लगाए जाएंगी, जहां मालेरकोटला के लोग आनलाइन तरीके से उद्घाटन समागम देख सकेंगे। शहर के कम्यूनिटी हाल, इस्लामिया स्कूल ब्रांच चार, सरकारी हाई स्कूल जमालपुरा, इस्लामिया ग‌र्ल्स स्कूल किला रहमतगढ़, सरकारी मिडिल स्कूल पुराना जिला रहमतगढ़, सरकारी प्राइमरी स्कूल नौशहरा, सरकारी कालेज मालेरकोटला, मार्केट कमेटी दफ्तर, सरकारी प्राइमरी स्कूल रविदास नगर, साहिबजादा फतेह सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिजली बोर्ड चौक, इस्लामिया ग‌र्ल्स स्कूल कैलो गेट, इस्लामिया स्कूल ब्रांच पांच, नगर कौंसिल मालेरकोटला दफ्तर, एसडीपीपी हाई स्कूल, इस्लामिया स्कूल ब्रांच दो, ईस्लामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहा बाजार, रामगढिया स्कूल, मुस्लिम सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुमसी, वेटरनरी अस्पताल, एसएस जैन स्कूल बोरिया में लगाई जाएंगी। लोग सुबह अपने नजदीकी स्थान पर यह प्रोग्राम देख सकेंगे। इस दौरान लोगों को मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की गई।

chat bot
आपका साथी