केंद्र सरकार व खट्टर सरकार के पुतले फूंके

हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के रोष में कातरों चौक में भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा ब्लॉक शेरपुर द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व केंद्र सरकार का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 05:14 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 05:14 PM (IST)
केंद्र सरकार व खट्टर सरकार के पुतले फूंके
केंद्र सरकार व खट्टर सरकार के पुतले फूंके

संवाद सूत्र, शेरपुर (संगरूर)

हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के रोष में कातरों चौक में भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा ब्लॉक शेरपुर द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व केंद्र सरकार का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया गया।

इससे पहले गुरुद्वारा अकाल प्रकाश साहिब से विशाल रोष मार्च निकाला गया। पश्चात चौक में जाकर पुतला फूंककर केंद्र सरकार को जमकर कोसा। यूनियन के नेता बलवंत सिंह, प्रो. कमलजीत सिंह, मास्टर हरबंस सिंह, एडवोकेट जसबीर सिंह ने कहा कि किसानों पर किए गए लाठीचार्ज को किसी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

सरकार लाठी के बल पर लोक संघर्ष को दबाना चाहती है, लेकिन यह उसकी सबसे बड़ी भूल है, क्योंकि किसानी संघर्ष अब सिर्फ किसानों का न रहकर प्रत्येक वर्ग के लोगों का सांझा संघर्ष बन गया है। केंद्र की मोदी सरकार को लोक संघर्ष के आगे घुटने टेकने के लिए मजबूर होना ही पड़ेगा। अन्यथा इसका खमियाजा मोदी सरकार को सत्ता से हाथ गंवा कर भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक खती कानून रद नहीं होते तब तक संघर्ष जारी रहेगा। चरन सिंह, सरपंच रणजीत सिंह, ठेकेदार संजय सिगला, बहादर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी