शिक्षा सचिव के दफ्तर का 18 जून को किया जाएगा घेराव: डीटीएफ

सांझा अध्यापक मोर्चा के आह्वान पर 18 जून को शिक्षा सचिव के दफ्तर के किए जाने वाले घेराव की तैयारियों संबंधी डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट संगरूर ईकाई द्वारा बैठक जिला उपप्रधान विक्रमजीत सिंह मालेरकोटला की प्रधानगी में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:45 PM (IST)
शिक्षा सचिव के दफ्तर का 18 जून को किया जाएगा घेराव: डीटीएफ
शिक्षा सचिव के दफ्तर का 18 जून को किया जाएगा घेराव: डीटीएफ

जागरण संवाददाता, संगरूर

सांझा अध्यापक मोर्चा के आह्वान पर 18 जून को शिक्षा सचिव के दफ्तर के किए जाने वाले घेराव की तैयारियों संबंधी डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट संगरूर ईकाई द्वारा बैठक जिला उपप्रधान विक्रमजीत सिंह मालेरकोटला की प्रधानगी में हुई। जिले की सभी ब्लाक कमेटियों की घर-घर जाकर अध्यापकों को लामबंद करने की ड्यूटी लगा दी गई है।

संगठन के प्रांतीय प्रधान विक्रमदेव सिंह, प्रांतीय उप्रधान रघवीर सिंह भवानीगढ़, प्रांतीय नेता हरदीप टोडरपुर विशेष तौर पर शामिल हुए। डीटीएफ के जिला महासचिव अमन विशिष्ट, प्रांतीय कमेटी सदस्य सुखविदर सिंह गिर, मेघराज ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष से शिक्षा सचिव द्वारा नकली आंकड़े पेश करके मिशन शत प्रतिशत के जरिये पंजाब के शिक्षा ढांचे में गिरावट लाई गई। स्वेच्छा तहत सेवामुक्त हुए अध्यापकों को स्कूलों में दोबारा लाने की चाल चली जा रही है। डेढ़ वर्ष से विद्यार्थी अपने घरों पर हैं, जबकि झूठे आंकड़ों से आनलाइन शिक्षा का ड्रामा करके विद्यार्थियों को सिखाने की प्रक्रिया से पूरी तरह से बाहर कर दिया है। इन नीतियों के खिलाफ मोर्चे द्वारा कड़ा विरोध किया जाएगा। इस मौके पर दीनानाथ, राज सिंह, मनजीत सिंह, रमन गोयल, कंवलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी