शिक्षामंत्री ने भट्टीवाल कलां में बुजुर्गों को बांटे पेंशन के चैक

पंजाब सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई रकम के चेक वितरित करने हेतु राज्य स्तरीय समागम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 06:35 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 06:35 PM (IST)
शिक्षामंत्री ने भट्टीवाल कलां में बुजुर्गों को बांटे पेंशन के चैक
शिक्षामंत्री ने भट्टीवाल कलां में बुजुर्गों को बांटे पेंशन के चैक

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई रकम के चेक वितरित करने हेतु राज्य स्तरीय समागम करवाया गया। इसमें शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला संगरूर हलके के गांव भट्टीवाल से शामिल हुए। उन्होंने गांव भट्टीवाल सहित माझी, घाबदां व बालियां गांव के लाभार्थियों को पेंशन के चेक वितरित किए। उन्होंने पंजाब सरकार का अपने कार्यकाल में पेंशन की रकम तीन गुणा बढ़ाने पर धन्यवाद करते कहा कि सरकार अपने वादे पूरे करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इनमें से चुनाव के समय पेश किए चुनाव मनोरथ पत्र के 90 फीसद से अधिक वादे पूरे कर दिए गए हैं। हलका संगरूर में उनकी ओर से वादे पूरे करते हुए बड़े स्तर पर विकास कार्य करवाए हैं।

सिगला ने कहा कि उनकी ओर से सरकार की प्रत्येक भलाई स्कीम को जरूरतमंद तक पहुंचना यकीनी बनाया जा रहा है, ताकि कोई भी योग्य लाभार्थी वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि संगरूर हलके में करीब 35 हजार लाभार्थी पेंशन ले रहे हैं, इनमें 20 हजार लाभार्थियों की पेंशन गत तीन वर्ष से कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू करवाई गई है। भट्टीवाल गांव में 636 परिवारों को पेंशन मिलती है। इनमें 337 को पेंशन कांग्रेस सरकार द्वारा मंजूर की है।

chat bot
आपका साथी