दशहरे पर कोराना का नहीं दिखा असर

जागरण टीम संगरूर कोरोना महामारी के कारण इस बार दशहरे की रौनक फीकी रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:02 AM (IST)
दशहरे पर कोराना का नहीं दिखा असर
दशहरे पर कोराना का नहीं दिखा असर

जागरण टीम, संगरूर :

कोरोना महामारी के कारण इस बार दशहरे की रौनक फीकी रही। न तो दशहरा मेला आयोजित किया गया तथा न ही रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ के पुतले फूंके गए। संगरूर शहर में पटियाला गेट व सुनामी गेट दो रामलीला कमेटियों ने रस्मी तौर पर दस-दस फीट के रावण के पुतले जलाने की रस्म अदा की, लेकिन दशहरा मेला नहीं लगाया गया। सुनाम की पुरानी सब्जी मंडी के मैदान में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ, धूरी, अमरगढ़ व अहमदगढ़ में रावण के पुतले बनाकर जलाए गए, लेकिन यहां पर भी लोगों की भीड़ काफी कम रही। कोरोना के मद्देनजर लोगों को मास्क पहनकर की हिदायत अवश्य दी गई थी, कितु इसके बावजूद लोग मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का पालन करने में लापरवाह दिखाई दिए। दशहरा मेला न लगने के कारण इस बार बाजारों में भी चहल-पहल काफी कम रही।

संगरूर शहर के बग्गीखाना मैदान में रामलीला का मंचन करके ही दशहरे का त्योहार मनाया गया। श्री रामलीला कमेटी बग्गीखाना संगरूर के प्रधान वकील सुमीर फत्ता ने कहा कि सरकारी रणबीर कालेज में हर वर्ष लगाया जाने वाला दशहरा मेला कोरोना काल के कारण नहीं आयोजित किया है, केवल मंच पर ही रावन वध का मंचन करके दशहरे का त्योहार मनाया गया। वहीं पटियाला गेट पुरुषार्थी रामलीला कमेटी द्वारा दस फीट का पुतला जलाया गया, जबकि मंच पर ही रावण वध का मंचन किया तथा लोगों को तुलसी के पौधे वितरित किए गए। धूरी में श्री रामलीला कमेटी द्वारा दशहरे पर झांकियों का आयोजन किया। जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संदीप सिगला ने श्री राम, लक्ष्मण व सीता माता का पूजन किया। स्थानीय सुनामी गेट महाराजा रणजीत सिंह मार्केट में शेखुपुरा रामलीला कमेटी द्वारा दस फीट का रावण ही जलाया गया व देर शाम को रावण वध का मंचन किया। यहां कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। कमेटी के प्रधान व नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश गाबा, राज कुमार अरोड़ा, नत्थु लाल ढींगरा ने कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला को सम्मानित किया। उधर, अहमदगढ़ के गांधी स्कूल की ग्राउंड में त्रिमुर्ति कला मंच व समाज सेवा सोसायटी की ओर से शहर निवासियों के सहयोग से दशहरे मेले का भी आयोजन किया गया। मंच के सरपरस्त दीपक शर्मा, भोजराज शर्मा, डा. सुनीत हिद, अरुण शैली, मा. राजेश शर्मा, कुलविदर सिंह की अगुआई में करवाए गए दशहरा मेले में सांसद अमर सिंह बोपाराए, विधायक सुरजीत सिंह धीमान, डा. सुनीत हिद, पूर्व विधायक इकबाल सिंह झूंदा, जसवंत सिंह गजनमाजरा, हैपी बाबा छपार, तसवीर सिंह सीरा ने विशेष तौर पर शिरकत की। रावण के पुतले को डा. सुनीत हिद ने अग्नि भेंट की। इस अवसर पर नगर कौंसिल प्रधान सराज मोहम्मद, राकेश शाही, पार्षद कमलजीत ऊबी, एडवोकेट अरविद मावी, भूटा शर्मा, तरसेम गर्ग, हैपी जिदल, सुरिदर कुमार, विजय वर्मा, अरविदर शर्मा, चंदन बाबा, अमन अत्री, वीनू सूद, गुरप्रीत नोना, बिदर वर्मा, दविदर सिंह, मनप्रीत राजन वर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी