छह सौ लोगों को लगाई गई वैक्सीन

संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बाला जी चैरीटेबल ट्रस्ट सुनाम द्वारा शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस को समर्पित 15वां निश्शुल्क कोविड-19 टीकाकरण एवं शुगर चेकअप कैंप श्री नयना देवी मंदिर में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:19 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:19 PM (IST)
छह सौ लोगों को लगाई गई वैक्सीन
छह सौ लोगों को लगाई गई वैक्सीन

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : संत शिरोमणि इच्छापूर्ति श्री बाला जी चैरीटेबल ट्रस्ट सुनाम द्वारा शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस को समर्पित 15वां निश्शुल्क कोविड-19 टीकाकरण एवं शुगर चेकअप कैंप श्री नयना देवी मंदिर में लगाया गया। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य राजीव जैन व शीतल मित्तल ने बताया कि शहर निवासियों को महामारी के बुरे प्रभावों से बचाने के लिए मिशन फतेह के अंतर्गत मंदिर ट्रस्ट द्वारा कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगातार लगाए जा रहे हैं। श्री बाला जी महाराज के आशीर्वाद से कैंप आगे भी जारी रहेंगे।

कैंप के दौरान जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन व कांग्रेस के जिला प्रधान राजिदर राजा के बेटे अजयवीर सिंह बीरकलां व मनीष सोनी चेयरमैन मार्केट कमेटी सुनाम ने विशेष तौर पर शिरकत की। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी ट्रस्ट द्वारा लगातार शहर के अलग-अलग स्थानों में जाकर वैक्सीनेशन कैंप लगाना सराहनीय कदम है। कोरोना से बचने का सबसे सरल उपाय वैक्सीन लगवाना ही है।

मंदिर ट्रस्ट के सदस्य गौरव जनालिया ने बताया कि यह कैंप डा. संजय कामरा एसएमओ सुनाम व डा. प्रभजोत सिंह ढिल्लो मेडिकल अफसर सुनाम की देखरेख में लगाए जा रहे हैं। टीकाकरण सरकारी अस्पताल सुनाम की टीम द्वारा किया गया व बाला जी लैबोरेटरी द्वारा मुफ्त शुगर चेकअप किया गया। कैंप में कोविशील्ड वैक्सीन की 500 डोज व कोवैक्सीन की 100 डोज लगाई गई।

डा. प्रभजोत सिंह ढिल्लों मेडिकल अफसर सुनाम, प्रवीन बिट्टू प्रधान श्री नयना देवी मंदिर सुनाम, आशु खडालिया नगर पार्षद सुनाम, एडवोकेट करणवीर वशिष्ठ, राजेश काला प्रधान आढ़तिया एसोऐशन सुनाम, सोनी भुटालिया,संदीप गर्ग दीपा, जतिदर जैन, राजीव बांसल सीए, डा नरेंद्र गर्ग, देवराज सिगला, संजीव नागरा, प्रवेश अग्रवाल, लवीश कांसल, नारायण शर्मा,अजीत कुमार, परमानंद अरोड़ा, अर्श शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी