दिड़बा में बारदाना की किल्लत, एसडीएम व मार्केट कमेटी दफ्तर घेरा

बारदाना की कमी को लेकर रविवार को भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा ब्लाक प्रधान दर्शन सिंह शादीहरी की अगुआई में मार्केट कमेटी व एसडीएम दफ्तर के समक्ष धरना लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:58 PM (IST)
दिड़बा में बारदाना की किल्लत, एसडीएम व मार्केट कमेटी दफ्तर घेरा
दिड़बा में बारदाना की किल्लत, एसडीएम व मार्केट कमेटी दफ्तर घेरा

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

बारदाना की कमी को लेकर रविवार को भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा ब्लाक प्रधान दर्शन सिंह शादीहरी की अगुआई में मार्केट कमेटी व एसडीएम दफ्तर के समक्ष धरना लगाया गया।

धरने के दौरान आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सतनाम सिंह सत्ता आढ़तियों समेत शामिल हुए व किसानों के धरने का समर्थन करते हुए बारदाना तुरंत मुहैया करवाने की मांग की। किसानों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरने में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर शिरकत की।

धरने को संबोधित करते हुए दर्शन सिंह शादीहरी ने कहा कि पंजाब सरकार, मंत्रियों व प्रशासन द्वारा हर दिन अनाज मंडियों में फसल की खरीद के प्रबंध मुकम्मल होने के दावे किए जा रहे हैं, जबकि जमीनी स्तर पर सरकार के दावों की पोल खुल रही है। बारदाने की कमी बड़े स्तर पर है, जिस कारण किसान परेशानी झेल रहे हैं। किसानों की फसल की मंडियों में ढेरियां लगी हुई हैं, लेकिन खरीद एजेंसियों द्वारा यह कहकर फसल तोलने से इंकार कर दिया जाता है कि अभी बारदाना नहीं है। गत दिवस भी किसानों ने प्रशासन को चेताया था, लेकिन फिर भी बारदाने का प्रबंध नहीं हुआ। लिहाजा आज किसानों को एसडीएम दफ्तर व मार्केट कमेटी दफ्तर का घेराव करने को मजबूर होना पड़ा। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार गुरबंस सिंह ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। किसानों ने कहा कि जब तक प्रशासन बारदाना लाकर फसल की तुलाई आरंभ नहीं करवाएगा, तब तक धरना जारी रखा जाएगा।

इस मौके पर मलकीत सिंह तूरबंजारा, बलवीर सिंह कोहरियां, हरबंस सिंह दिड़बा, परमजीत सिंह छाहड़, राजिदर कौर, इंद्रजीत कौर, अमरजीत कौर, कर्मजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी