डीटीएफ ने पुतला फूंका, शिक्षा सचिव पर निकाली भड़ास

रोजगार की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे कच्चे अध्यापकों की हिमायत व पंजाब सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ डेमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट पंजाब द्वारा जिला प्रधान बलवीर चंद लोंगोवाल व सचिव हरभगवान गुरने की अगुआई में वीरवार को जिला संगरूर हेडक्वार्टर पर अर्थी फूंक प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 05:48 PM (IST)
डीटीएफ ने पुतला फूंका, शिक्षा सचिव पर निकाली भड़ास
डीटीएफ ने पुतला फूंका, शिक्षा सचिव पर निकाली भड़ास

जागरण संवाददाता, संगरूर

रोजगार की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे कच्चे अध्यापकों की हिमायत व पंजाब सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ डेमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट पंजाब द्वारा जिला प्रधान बलवीर चंद लोंगोवाल व सचिव हरभगवान गुरने की अगुआई में वीरवार को जिला संगरूर हेडक्वार्टर पर अर्थी फूंक प्रदर्शन किया गया। अध्यापकों ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के समक्ष सरकार का पुतला जलाया।

बेरोजगार सांझा मोर्चा की तरफ से जगसीर सिंह, शशपाल सिंह द्वारा शिरकत की गई। डीटीएफ के जिला प्रधान बलवीर चंद लोंगोवाल ने कहा कि सरकार व शिक्षा सचिव की नीति पढ़े लिखे अध्यापकों को मरने के लिए मजबूर कर रही है। मोहाली में शिक्षा सचिव के कार्यालय समक्ष हुए रोष प्रदर्शन दौरान एक अध्यापिका जहर निगलने को मजबूर हुई, उन पर लाठियां बरसाई गई, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि नई शिक्षा नीति 2020 को रद न करने सहित कच्चे अध्यापकों की मांगे पूरी न की तो आने वाले दिनों में राज्य की समूह सार्वजनिक संगठन बडा संघर्ष शुरु करेंगे। इस मौके पर इंकालाबी जमहूरी मोचे के प्रधान स्वर्णजीत सिंह, डीटीएफ नेता परमिदर सिंह, जसवीर नमोल, कुलविदर सिंह, सरबजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुलजार सिंह, सुखजिदर सिंह, लखवीर सिंह, रणबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी