बच्चों के दाखिले को लेकर डीटीएफ ने जताई नाराजगी

डीटीएफ पंजाब ने प्री प्राइमरी व प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों का प्रवेश के मामले पर चर्चा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:29 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:29 PM (IST)
बच्चों के दाखिले को लेकर डीटीएफ ने जताई नाराजगी
बच्चों के दाखिले को लेकर डीटीएफ ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, संगरूर :

डीटीएफ पंजाब ने प्री प्राइमरी व प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों का दाखिला सेकेंडरी स्कूलों में करने की प्रक्रिया संबंधी विभाग के गलत प्रचार की कड़े शब्दों में निदा की। डीटीएफ ने कहा कि ऐसा कर प्राइमरी अध्यापकों को गुमराह किया जा रहा है। प्राइमरी काडर के अध्यापकों के तबादले लागू करने की तारीख पांचवी बार आगे करने पर रोष व्यक्त किया। डीटीएफ के राज्य उप प्रधान रघवीर सिंह, राज्य कमेटी सदस्य मेघराज, जिला प्रधान निर्भय सिंह व महासचिव अमन विशिष्ट ने कहा कि शिक्षा विभाग प्राइमरी शिक्षा तंत्र को खत्म करने के लिए प्री प्राइमरी व प्राइमरी कक्षा के बच्चों का दाखिला सैकेंडरी स्कूलों में करने के आदेश दे रहा है। दूसरी तरफ प्रत्येक स्थान पर प्राइमरी स्कूल होने के बावजूद इन दाखिलों को आप्शनल केवल निजी स्कूलों व अंग्रेजी माध्यम वाले बच्चों से संबंधित बताकर झूठा प्रचार किया जा रहा है। ऐसे में एलीमेंट्री डायरेक्टोरेट के अलग अस्तित्व, प्राइमरी में अध्यापकों की तरक्की व नई भर्ती पर सवालिया निशान लग गया है। उन्होंने कहा कि यह सबकुछ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हो रहा है, जिसके तहत प्राइमरी, मिडल व हाई स्कूल सहित छोटे स्केल के स्कूलों में बंद कर बड़े कांप्लेक्स स्कूल में बदलने की साजिश की जा रही है, जिसके खिलाफ विशाल संघर्ष शुरु किया जाएगा, जिससे हक को हासिल किया जा सके।

इस मौके नेताओं द्वारा प्राइमरी वर्ग सहित सभी काडरों की विभिन्न कारण से रोके तबादले बगैर किसी शर्त के लागू करने और सरकारी स्कूलों की खाली पदों की मांग की है।

chat bot
आपका साथी