डीटीएफ ने घोषित किया 31वीं वार्षिक वजीफा परीक्षा का परिणाम

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब की जिला ईकाई संगरूर द्वारा 28 फरवरी को पांचवीं आठवीं दसवीं व 12वीं कक्षा की करवाई गई 31वीं वार्षिक वजीफा परीक्षा का परिणाम ऐलान किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 03:28 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 03:28 PM (IST)
डीटीएफ ने घोषित किया 31वीं वार्षिक वजीफा परीक्षा का परिणाम
डीटीएफ ने घोषित किया 31वीं वार्षिक वजीफा परीक्षा का परिणाम

जागरण संवाददाता, संगरूर

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब की जिला ईकाई संगरूर द्वारा 28 फरवरी को पांचवीं, आठवीं, दसवीं व 12वीं कक्षा की करवाई गई 31वीं वार्षिक वजीफा परीक्षा का परिणाम ऐलान किया गया है। पगड़ी संभाल जट्टा लहर व मौजूदा किसानी संघर्ष को समर्पित परीक्षा में 4077 छात्रों ने हिस्सा लिया था। यह परीक्षा जिले के चौदह परीक्षा केंद्रों में करवाई गई। इसमें प्रत्येक कक्षा, कैटेगरी व पहले तीन स्थानों पर आने वाले छात्रों व आगामी दस स्थानों के छात्रों को विजेता ऐलान किया गया है।

इसी प्रकार कुल 151 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है। इन्हें जल्द हालात सामान्य होने पर ईनाम वितरण समरोह में सम्मानित किया जाएगा।

परिणाम के मुताबिक पांचवीं सरकारी में अभिजीत सिंह रतोके, अरमानजोत सिंह रतोके, खुशकीरत सिंह रतोके, क्रांतिपाल कौर रतोके, सचिन अनदाना, पांचवीं प्राइवेट में साहिबजोत सिंह लॉ फाउंडेशन संगरूर, हार्दिक शर्मा डीपीएस संगरूर, दिवांशी डीएवी सुनाम, तुशांत बांसल डीएवी सुनाम ने क्रमश: पहले तीन स्थान हासिल किए। आठवीं सरकारी में गुरलीन कौर धर्मगढ़, हुसनप्रीत कौर जैद पत्ती लोंगोवाल, सुमनप्रीत कौर धर्मगढ़, आठवीं प्राइवेट में से संकेत नागल लॉ फाउंडेशन संगरूर, तोशिया डीएवी मूनक, संचित गोयल जीजीएस संगरूर ने पहले तीन स्थान, दसवीं सरकारी में अमनदीप कौर छाजली, सवनप्रीत कौर कोटड़ा लहल, कोमल रानी लहरागागा, दसवीं प्राइवेट में परियांशु गर्ग मिलेनियम सुनाम, दीवांशु शर्मा जीजीएस संगरूर, दशांत गर्ग कैंब्रिज धूरी, प्रियंका डीएवी लहरा ने पहले तीन स्थान हासिल किए। इसके अलावा 12वीं सरकारी में इशान गर्ग लड़के सुनाम, अवरिता लड़कियां सुनाम, लवप्रीत कौर कोहरियां, 12वीं प्राइवेट में जशनदीप कौर लार्ड शिवा हमीरगढ़, शगुनदीप कौर आशीर्वाद झाड़ों, हरजीत कौर आशीर्वाद झाड़ों ने पहले तीन स्थान हासिल किए। परीक्षा केंद्रों के इंचार्जों, रिजल्ट कमेटी प्रमुखों, जिला कमेटी सदस्यों यादविदर पाल धूरी, सुखदेव धूरी, गुरमेल बख्शीवाला, गुरप्रीत बब्बी, मास्टर परमवेद, गुरमीत सेखूवास, महिदर प्रताप, रघविदर शेरपुर, सतवीर भुपाल, बलविदर बंगा, परविदर उभावाल, सतनाम उभावाल, जसवीर नमोल, सुखजिदर, दाता सिंह, प्रेम सरूप, हरभगवान गुरने, जसविदर सिंह, कुलजीत सिंह, सरबजीत सिंह आदि प्रबंधकों द्वारा बच्चों के परिजनों, स्कूल प्रमुख का धन्यवाद किया है।

chat bot
आपका साथी