डीटीएफ ने करवाई धूरी में वजीफा परीक्षा

डीटीएफ द्वारा किसान संघर्ष व पगड़ी संभाल जट्टा लहर को समर्पित 31वीं वजीफा परीक्षा सरकारी ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल धूरी में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:33 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:33 PM (IST)
डीटीएफ ने करवाई धूरी में वजीफा परीक्षा
डीटीएफ ने करवाई धूरी में वजीफा परीक्षा

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर)

डीटीएफ द्वारा किसान संघर्ष व पगड़ी संभाल जट्टा लहर को समर्पित 31वीं वजीफा परीक्षा सरकारी ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल धूरी में आयोजित की गई। परीक्षा के मुख्य प्रबंधक सुखदेव धूरी व सहायक यादविदर पाल ने बताया कि परीक्षा स्कूलों को सरकारी व प्राइवेट कैटागिरी में बांटकर करवाई गई है। इसमें पांचवीं, आठवीं, दसवीं व 12वीं के क्रमश: 144, 129, 118 व 30 छात्रों सहित कुल 421 छात्रों ने हिस्सा लिया। ब्लाक प्रधान नछत्तर सिंह पेधनी ने कहा कि परीक्षा का मकसद छात्रों को नकल से दूर करना है, ताकि वह ईमानदारी से अपनी सोच व दिमाग का इस्तेमाल कर अपने दम पर आगे बढ़ें। रघवीर चंद की ओर से परीक्षा के संचालन के लिए एक हजार रुपये भेंट किए। इस मौके पर पूर्व राज्य कमेटी सदस्य बहादर सिंह, रघवीर चंद पूर्व एसडीओ, डा. अवतार सिंह ढींडसा, रत्न सिंह, डा. अमरजीत सिंह, राज सिंह, गगनदीप सिंह, सुखपाल सिंह, जगजीत सिंह, सुरिदर मोहन आदि ने योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी