पीड़ित युवकों को नशामुक्ति केंद्र में दाखिल करवाया

संगरूर कोरोना संकट दौरान जरूरतमंदों की मदद में जुटी एससी कमिशन की सदस्य ने भर्ती करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 03:40 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 03:40 PM (IST)
पीड़ित युवकों को नशामुक्ति केंद्र में दाखिल करवाया
पीड़ित युवकों को नशामुक्ति केंद्र में दाखिल करवाया

संवाद सहयोगी, संगरूर :

कोरोना संकट के दौरान जरूरतमंदों की मदद में जुटी एससी कमिशन की सदस्य व दलित वेल्फेयर संगठन पंजाब की मुख्य सरपरस्त पूनम कांगड़ा ने नशा पीड़ितों का स्थानीय सिविल अस्पताल में स्थित नशामुक्ति केंद्र में जांच करवाने के बाद इलाज शुरू करवाया। कांगड़ा ने बताया कि क‌र्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने की प्रक्रिया दौरान उन्हें कुछ ऐसे नौजवान मिले जिन्हें नशा करने की लत लगी हुई थी। युवकों ने उन्हें बताया कि क‌र्फ्यू के दौरान उन्हें नशा न मिलने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। अगर यहीं हाल रहा तो वह ज्यादा समय तक जिदा नहीं रह सकेंगे। जिस पर कांगड़ा द्वारा उन्हें स्थानीय सरकारी नशामुक्ति केंद्र में ले जाकर उनका इलाज शुरू करवाया। कांगड़ा ने कहा कि क‌र्फ्यू के दौरान सरकार द्वारा किसी भी जरूरतमंद को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

इसके अलावा मरीजों के लिए भी सरकार पूरी तरह से गंभीर है। अगर किसी को फिर भी र्कोइ समस्या आती है तो वह उनसे उनके मोबाइल नंबर 94784-86000 पर किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। इस मौके दलित वेल्फेयर संगठन पंजाब के राज्य प्रधान दर्शन सिंह कांगड़ा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी