पशु पालन विभाग का डिप्टी डायरेक्टर बनने पर डा. रमजान सम्मानित

समाजसेवी संस्थाओं से जुड़कर गरीबों की सहायता करने वाले पशु पालन विभाग के डाक्टर मोहम्मद रमजान चौधरी को पंजाब सरकार द्वारा तरक्की देकर डिप्टी डायरेक्टर बनाए जाने पर मिलत फाउंडेशन फार एजुकेशन पंजाब द्वारा समागम के दौरान सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 04:27 PM (IST)
पशु पालन विभाग का डिप्टी डायरेक्टर बनने पर डा. रमजान सम्मानित
पशु पालन विभाग का डिप्टी डायरेक्टर बनने पर डा. रमजान सम्मानित

संवाद सूत्र, मालेरकोटला (संगरूर)

समाजसेवी संस्थाओं से जुड़कर गरीबों की सहायता करने वाले पशु पालन विभाग के डाक्टर मोहम्मद रमजान चौधरी को पंजाब सरकार द्वारा तरक्की देकर डिप्टी डायरेक्टर बनाए जाने पर मिलत फाउंडेशन फार एजुकेशन पंजाब द्वारा समागम के दौरान सम्मानित किया गया। मुख्य तौर पर प्रिसिपल, अध्यापक, डाक्टर, लेखक, पत्रकार व समाजसेवी गणमान्यों द्वारा शिरकत की। मास्टर अब्दुल हमीद द्वारा डा. रमजान के समाज व गरीबों के प्रति किए कार्यों की प्रशंसा की। प्रिसिपल मोहम्मद खलील ने उनके गरीब बच्चों की पढ़ाई हेतु डाले जा रहे योगदान पर प्रकाश डाला। आखिर में उसमान सदीकी, साबर जुबैरी, चौधरी उसरदीन, अब्दुल हमीद द्वारा डा. रमजान को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मास्टर नजीर मोहम्मद, अब्दुल हमीद, सलीम जुबैरी, अनवार खान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी