टेली हेल्पलाइन सेवा से कोविड मरीजों की मदद कर रहे डाक्टर

इंडियन रेडक्रास सोसायटी पंजाब शाखा चंडीगढ़ द्वारा होमआइसोलेट कोरोना पीड़ित मरीजों को घर पर फ्री मेडिकल सलाह-मश्विरा देने हेतु टेली हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 05:08 PM (IST)
टेली हेल्पलाइन सेवा से कोविड मरीजों की मदद कर रहे डाक्टर
टेली हेल्पलाइन सेवा से कोविड मरीजों की मदद कर रहे डाक्टर

जागरण संवाददाता, संगरूर

इंडियन रेडक्रास सोसायटी पंजाब शाखा चंडीगढ़ द्वारा होमआइसोलेट कोरोना पीड़ित मरीजों को घर पर फ्री मेडिकल सलाह-मश्विरा देने हेतु टेली हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। इसमें 31 माहिर डाक्टरों का पैनल है। इनमें से 4 डाक्टर बतौर कोआर्डिनेटर रोजाना सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक जरूरतमंद मरीजों को मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिए उनकी समस्याओं का हल करेंगे। बाकी 27 डाक्टर जिनमें एक पीजीआइ चंडीगढ़ डा. सोना गोयल, चार पूर्व डायरेक्टर सेहत सेवाएं पंजाब डा. करणजीत सिंह, डा. अशोक नागर, डा. रीटा भारद्वाज, डा. राकेश गुप्ता, पूर्व आइएएस अफसर डा. अजय सिगला आदि विभिन्न समय पर उपलब्ध होंगे। यह सभी सुबह आठ बजे से रात साढ़े दस बजे तक मरीजों की मेडिकल मुश्किलों का हल करेंगे। इस संबंधी बतौर कोआर्डिनेटर संगरूर के डा. सुरिदर सिगला चेस्ट एंड टीबी स्पेशलिस्ट रिटायर्ड सहायक सिविल सर्जन संगरूर ने बताया कि बाकी के तीन कोआर्डिनेटर डा. राकेश गुप्ता पूर्व डायरेक्टर सेहत ईएसआई पंजाब चंडीगढ़ व पूर्व सिविल सर्जन डा. अजय बग्गा सहित जिला सेहत अफसर डा. लखवीर सिंह होशियारपुर कुल चारों कोआर्डिनेटर रोजाना सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मरीजों को व्हाट्सएप पर मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि मरीज देश के किसी भी हिस्से से हो सकता है। डाक्टरों के नाम, मोबाइल नंबर व उपलब्ध होने का समय पंजाब स्टेट रेडक्रास सोसायटी चंडीगढ़ की वेबसाइट पर मिल सकती है। उसके बाद इस संबंधी जिला रेडक्रास सोसायटियों के जरिए लोगों तक पहुंचाई जाएगी। डा. सिगला ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य होमआइसोलेट पीड़ित मरीजों को बार-बार अस्पताल में परेशान होने से बचाना है।

chat bot
आपका साथी