मरीज सैंपलिग करवाने में न करें देरी, समय पर करवाएं जांच

जागरण संवाददाता संगरूर जिले में मिशन फतेह के तहत कोविड मरीजों के सफल इलाज करवाने में कोताही न बरतें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:12 AM (IST)
मरीज सैंपलिग करवाने में न करें देरी, समय पर करवाएं जांच
मरीज सैंपलिग करवाने में न करें देरी, समय पर करवाएं जांच

जागरण संवाददाता, संगरूर :

जिले में मिशन फतेह के तहत कोविड मरीजों के सफल इलाज करवाने के बाद घर लौटने वालों की संख्या बढ़ रही है। मौत दर में कमी आना अच्छे संकेत हैं। इसके अलावा सैंपलिग में लोगों द्वारा दिए जा रहे सहयोग से महामारी काफी हद तक काबू में आई है। यह विचार डीसी संगरूर रामवीर द्वारा अपने साप्ताहिक फेसबुक लाइव प्रोग्राम दौरान लाइव होकर जिला निवासियों से व्यक्त किए गए। उन्होंने कहा कि कुछ मरीज सैंपलिग करवाने में देरी कर रहे है, उन्हें बीमारी का आभास जल्द नहीं होता, जिसके बाद हालात काबू के बाहर हो जाते हैं। अंत में मौत का कारण बन जाते हैं। उन्होंने जिला निवासियों को कोविड सैंपलिग करवाने के लिए निवेदन किया। सरकार द्वारा घर एकांतवास की सुविधा शुरू की गई है। भविष्य में सरकार की तरफ से प्रभावित लोगों को विशेष किटें जारी करने की योजना है, जिसमें मरीज को ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर सहित जरूरी दवाएं दी जाएंगी, ताकि घर रहकर बीमारी से मुकाबला किया जा सके। डीसी रामवीर ने जिला निवासियों को मास्क, सैनिटाइजर व आपसी दूरी बनाए रखने की अपील की, ताकि महामारी से बचा जा सके। साथ ही किसानों को धान की पराली न जलाने को प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी