घर के आसपास न जमा होने दें पानी, डेंगू से बचें

डेंगू मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर सिविल सर्जन ने लोगों को किया आगाह।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:05 PM (IST)
घर के आसपास न जमा होने दें पानी, डेंगू से बचें
घर के आसपास न जमा होने दें पानी, डेंगू से बचें

जागरण संवाददाता, संगरूर :

डेंगू मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर सिविल सर्जन संगरूर डा. परमिदंर कौर द्वारा जिले के समूह सेहत अधिकारियों व कर्मचारियों को जागरूकता मुहिम तेज करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए सर्वे में तेजी लाई जाएगी। लोगों से अपील की कि वह सफाई की तरफ ध्यान दें, जमा हुए साफ पानी को तुरंत सुखाएं, गमलों, कूलर, नालियों को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें। डेंगू बुखार एडीज नाम के मच्छर से काटने से होता है। जो कि दिन में काटता है। ऐसे में जरूरी है कि दिन व रात को पूरी बाजू वाले कपड़े पहने जाएं, मच्छरदानी का इस्तेमाल किया जाए, मच्छर भगाने वाली क्रीम लगानी चाहिए। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग द्वारा जिले के छप्पड़ों में गंबुजिया मच्छी छोड़ी गई हैं, जो डेंगू के लारवा को खाने का काम करती हैं। सहायक सिविल सर्जन डा. जगमोहन सिंह ने कहा कि डेंगू संचारी बुखार है। इससे तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, कमजोरी, भूख न लगना, गला दर्द होता है। लोगों को इस समय डेंगू से बचने के लिए बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि मौसम में आ रहे बदलाव के कारण आजकल मच्छर बहुत तेजी से पनप रहे हैं।

ऐसे में तुरंत डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए। डेंगू की जांच व इलाज सरकारी अस्पताल में फ्री किया जाता है। इस मौके जिला परिवार भलाई अफसर डा. इंद्रजीत सिगला, जिला सेहत अफसर डा. एसजे सिंह व जिला टीकाकरण अफसर डा. विनीत नागपाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी