डेंगू से बचाव हेतु जमा न होने दें कहीं पर साफ पानी: सिविल सर्जन

मानसून की शुरूआत होते ही डेंगू का खतरा बढ़ जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:32 PM (IST)
डेंगू से बचाव हेतु जमा न होने दें कहीं पर साफ पानी: सिविल सर्जन
डेंगू से बचाव हेतु जमा न होने दें कहीं पर साफ पानी: सिविल सर्जन

जागरण संवाददाता, संगरूर

मानसून की शुरूआत होते ही डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में डेंगू बुखार के लक्षण दिखाइ देते ही तुरंत नजदीकी सेहत संस्था पर जाकर चेकअप करवाया जाए। इस संबंधी सिविल सर्जन डा. अंजना गुप्ता ने कहा कि डेंगू का मच्छर मादा एडीज एजीपटी गंदे पानी में नहीं, बल्कि साफ पानी में पैदा होते हैं। इसलिए जरूरी है कि घर व आसपास खाली बोतलों, नालियों, बेकार पड़े टायरों, ट्रे, फ्रिज, कूलर, गमले आदि में पानी जमा न होने दिया जाए। इन्हें समय रहते साफ व खाली किया जाए। उन्होंने कहा कि मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी व दूसरी क्रीमों का इस्तेमाल किया जाए, पूरे बाजू के कपड़े पहने जाएं। यदि डेंगू का मच्छर काट ले तो उसे कुछ समय के बाद तेज बुखार, मांसपेशियों, जोड़ों व आंख के पिछले हिस्से में दर्द सहित चमड़ी पर लाल रंग के दाने पड़ जाते हैं। दो दिन के बाद यह लाल दाने मरीज के मुंह, छाती, गले व हाथों पर दिखाई देने लगते हैं। जिला परिवार भलाई अफसर डा. इंद्रजीत सिगला ने कहा कि सेहत व परिवार भर्लाइ विभाग पंजाब द्वारा डेंगू से बचाव के लिए प्रत्येक शुक्रवार को ड्राई-डे के तौर पर मनाया जाता है। इसके तहत सेहत विभाग का मास मीडिया विग व सेहत कर्मी सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों के अलावा घर में कूलर, गमलों आदि को प्रत्येक शुक्रवार खाली करने के लिए जागरूक करते हैं। ऐसे में समूह जिला निवासियों को सहयोग देने की जरूरत है। लोगों की जागरूकता से ही डेंगू से बचाव हो सकता है।

chat bot
आपका साथी