कोरोना से जान गंवा चुके या इलाज करवा रहे मां-बाप के बच्चों की सहायता करेगी जिला बाल सुरक्षा यूनिट : तूर

पंजाब सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ रहे कहर के दौरान मर चुके या अस्पतालों में दाखिल मां-बाप के बच्चों की संभालने के आदेश जारी किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:16 PM (IST)
कोरोना से जान गंवा चुके या इलाज करवा रहे मां-बाप के बच्चों की सहायता करेगी जिला बाल सुरक्षा यूनिट : तूर
कोरोना से जान गंवा चुके या इलाज करवा रहे मां-बाप के बच्चों की सहायता करेगी जिला बाल सुरक्षा यूनिट : तूर

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ रहे कहर के दौरान मर चुके या अस्पतालों में दाखिल मां-बाप के बच्चों की संभालने के आदेश जारी किए गए हैं। सामाजिक सुरक्षा व स्त्री एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार ने इस कार्य की जिम्मेदारी प्रत्येक राज्य में जिला स्तर पर तैनात जिला बाल सुरक्षा अफसर व बाल भलाई कमेटी को दी है।

जिला बाल सुरक्षा अफसर संगरूर नवनीत कौर तूर ने बताया कि महामारी के कारण मर चुके या इलाज अधीन मां-बाप के बच्चों को कई बार विशेष संभाल व सुरक्षा की जरूरत होती है। इसके लिए जिला बाल सुरक्षा यूनिट व बाल सुरक्षा विभाग कार्यशील है। ऐसे बच्चे कई बार मानसिक परेशानी का शिकार हो सकते हैं। ऐसे बच्चों के साथ गलत व्यवहार या शोषण संबंधी सूचना या शिकायत जिला बाल सुरक्षा अफसर संगरूर कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 9779506663, लीगल कम प्रोबेशन अफसर संगरूर 97817-00013, बाल सुरक्षा अफसर 80547-36534, बाल भलाई कमेटी 94635-08800 व हेल्पलाइन नंबर 1098 पर की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी