सिगला ने 167 लाभपात्रियों को पेंशन मंजूरी पत्र बांटे

संगरूर हलके में प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को पारदर्शी तरीके से भलाई स्कीमों का लाभ मुहैया करवाना मेरी निजी जिम्मेदारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:59 PM (IST)
सिगला ने 167 लाभपात्रियों को पेंशन मंजूरी पत्र बांटे
सिगला ने 167 लाभपात्रियों को पेंशन मंजूरी पत्र बांटे

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

संगरूर हलके में प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को पारदर्शी तरीके से भलाई स्कीमों का लाभ मुहैया करवाना मेरी जिम्मेदारी है। किसी भी योग्य लाभपात्री को सरकारी की भलाई स्कीमों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। यह बातें शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला द्वारा नगर कौंसिल भवानीगढ़ में 167 लाभपात्रियों को पेंशन मंजूरी पत्र बांटते समय कहीं।

तीन छोटी लड़कियों के नाम किरत विभाग द्वारा करवाई गई 51-51 हजार रुपये की फिक्स डिपोजिटस के मंजूरी पत्र बांटे गए। सिगला ने कहा कि संगरूर हलके के लोगों की मांग हेतु विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। काम की गुणवत्ता की जांच हेतु समय-समय पर जाकर जायजा लिया जाता है। संगरूर हलके की सभी पुरानी सड़कों की मरम्मत करवाने सहित नई सड़कें बनाई जा रही हैं। इसके अलावा गांव के स्कूल, सेहत केंद्र, छप्पड़ व गलियों नालियों आदि की दशा भी सुधारी गई है, जिससे लोगों को अच्छा पर्यावरण मिल रहा है। कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य में सुविधाओं की दशा सुधारने हेतु बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है, जिसके तहत हलका संगरूर के सभी गांव में 58 जल सप्लाई स्कीमों के तहत साफ पीने लायक पानी मुहैया करवाया जा रहा है। कार्यसाधक अधिकारी भवानीगढ़ परविदर सिंह भट्टी, चेयरमैन ब्लॉक सम्मति भवानीगढ़ वरिदर पनवा, चेयरमैन मार्केट कमेटी प्रदीप कद, समूह कांग्रेसी एमसी, विभिन्न गांव की पंचायतों के प्रवक्ता व कांग्रेसी वर्कर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी