मालेरकोटला के लाभार्थियों को बांटे पेंशन चेक

पंजाब सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा मासिक पेंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने की मंजूरी पश्चात अदायगी हेतु करवाए वर्चुयल समागम में डीसी कार्यालय मालेरकोटला से डीसी अमृत कौर गिल व दूसरे प्रशासनिक अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 04:11 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 04:11 PM (IST)
मालेरकोटला के लाभार्थियों को बांटे पेंशन चेक
मालेरकोटला के लाभार्थियों को बांटे पेंशन चेक

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला

पंजाब सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा मासिक पेंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने की मंजूरी पश्चात अदायगी हेतु करवाए वर्चुयल समागम में डीसी कार्यालय मालेरकोटला से डीसी अमृत कौर गिल व दूसरे प्रशासनिक अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। डीसी गिल ने कहा कि पहले से दोगुना पेंशन मिलने से बुजुर्गों, विधवाओं व बेसहारा महिलाओं व दिव्यांग लाभार्थी आत्मनिर्भर बनेंगे। सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास विभाग द्वारा जिला मालेरकोटला में तीस हजार चौंसठ लाभार्थी योग्य पाए गए हैं जिन्हें पेंशन का चार करोड़ 50 लाख 46 हजार रुपये मिलेंगे। इनमें बीस हजार तीन सौ अठाइस, चौदह सौ 45 विधवाओं व बेसहारा महिलाओं, 2939 दिव्यांग, चौदह सौ पैंतालीस आश्रित बच्चों को मिलेगा। जिला सामाजिक अफसर लवलीन कौर बड़िग ने बताया कि जिले के छह गांव के 2237 लाभार्थियों को आठ लाख पच्चीस सौ रुपये पेंशन के चेक बांटे गए हैं। इनमें ब्लॉक मालेरकोटला के गांव भूदन में 334, झुनेर में 250, अमरगढ़ ब्लॉक के गांव बनभौरा में 406, चौदा में 515, अहमदगढ़ ब्लॉक गांव कंगरपुर में 498 गांव अकबरपुर में 146 लाभार्थी हैं।

chat bot
आपका साथी