प्रशासन के रवैये से परेशान छात्रों ने किया संघर्ष का एलान

अपनी मांगों के हल के लिए एसडीएम कार्यालय में फरियाद करने पहुंचे छात्रों ने प्रशासन के अड़ियल रवैये के खिलाफ संघर्ष करने का एलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 05:39 PM (IST)
प्रशासन के रवैये से परेशान छात्रों ने किया संघर्ष का एलान
प्रशासन के रवैये से परेशान छात्रों ने किया संघर्ष का एलान

जागरण संवाददाता, संगरूर

अपनी मांगों के हल के लिए एसडीएम कार्यालय में फरियाद करने पहुंचे छात्रों ने प्रशासन के अड़ियल रवैये के खिलाफ संघर्ष करने का एलान किया है।

पंजाब स्टूडेंटस यूनियन के छात्र नेता रामवीर सिंह ने बताया कि गत दिनों अपनी अहम मांगों के संबंध में रोष प्रदर्शन कर सहायक कमिश्नर संगरूर को ज्ञापन सौंपा था। स्कूल व कालेज छात्रों के दाखिले और वजीफा फार्म संबंधी जरूरी दस्तावेज न बनने की समस्या से अवगत करवाया था। उन्होंने इस संबंधी लिखती रूप में देने के आदेश दिए। जब यूनियन के सदस्य लिखती रूप में एसडीएम संगरूर को ज्ञापन देने पहुंचे, तो एसडीएम का रवैया अनुकूल नहीं था। उन्होंने छात्रों को छोटे बच्चे बताकर ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया। ऐसे में यूनियन ने फैसला किया कि जल्द बड़ी संख्या में छात्र जिला प्रशासन के पास सख्ती से मांगों को रखेंगे। इस मौके पर गगनदीप सिंह, कुलदीप सिंह व संदीप सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी