लोक अदालत में 1044 केसों का निपटारा

जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के चेयरमैन व जिला एवं सेशन जज हरपाल सिंह की अगुआई में संगरूर हेडक्वार्टर की अदालतों सहित मालेरकोटला सुनाम धूरी व मूनक में राष्ट्रीय लोक अदालतें लगाई गईं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 04:09 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 04:09 PM (IST)
लोक अदालत में 1044 केसों का निपटारा
लोक अदालत में 1044 केसों का निपटारा

जागरण संवाददाता, संगरूर

जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के चेयरमैन व जिला एवं सेशन जज हरपाल सिंह की अगुआई में संगरूर हेडक्वार्टर की अदालतों सहित मालेरकोटला, सुनाम, धूरी व मूनक में राष्ट्रीय लोक अदालतें लगाई गईं। इनमें 15 बेंचो का गठन किया गया। लोक अदालत में कुल 2684 केस लगाए गए। इनमें से 1044 केसों का निपटारा राजीनामे से हुआ।

लोक अदालत के दौरान 13 करोड़ 71 लाख 98 हजार 360 रुपये के अवार्ड पास किए गए। अतिरिक्त जिला एवं सेशन जज शाम लाल, गरीश, पूनम बांसल व गुरप्रताप सिंह, सीजेएम संगरूर हरविदर सिंह सिधिया, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन, अमरीश जैन सिविल जज जूनियर डिवीजन, हरकरम कौर ने लोक अदालत बेंचों व परमानेंट लोक अदालत की चेयरमैन सुखदेव सिंह ने प्रधानगी की। सिविल जज (जेडी) करणदीप कौर, सिविल जज (जेडी) सुरेश कुमार ने लोक अदालत बैंच मालेरकोटला की प्रधानगी की। अतिरिक्त सिविल जज (एसडी) अमनदीप कौर, सिविल जज (जेडी) अपर्णा ने लोक अदालत बैंच सुनाम, सिविल जज (एसडी) नेहा गोयल ने लोक अदालत बैंच धूरी की प्रधानगी की। इस मौके पर जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की सचिव और सिविल जज (एसडी) दीप्ति गोयल ने बताया कि लोक अदालतों में कुल 15 बेंचों का गठन किया गया था। हर बेंच के साथ दो-दो सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई। लोक अदालत में कुल 2684 केस लगाए गए। इनमें से 1044 केसों का राजीनामे के तहत निपटारा किया गया और 13 करोड़ 71 लाख 98 हजार 360 रुपये के अवार्ड पास किए गए। माननीय जज दीप्ति गोयल ने बताया कि लोक अदालत में केस की सुनवाई के लिए कोई कोर्ट फीस नहीं लगती। यदि लोक अदालत के जरिए मामले का निपटारा होता है तो अदा की गई कोर्ट फीस की वापसी को यकीनी बनाया जाता है।

chat bot
आपका साथी