गलत खानपान से बढ़ रहे हड्डियों के रोग : डा. दीपक

स्थानीय सूद मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में हड्डियों व जोड़ो के दर्द संबंधी फ्री चेकअप कैंप अस्पताल के एमडी राम सरूप सूद के नेतृत्व में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:20 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:20 PM (IST)
गलत खानपान से बढ़ रहे हड्डियों के रोग : डा. दीपक
गलत खानपान से बढ़ रहे हड्डियों के रोग : डा. दीपक

संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ (संगरूर) : स्थानीय सूद मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में हड्डियों व जोड़ो के दर्द संबंधी फ्री चेकअप कैंप अस्पताल के एमडी राम सरूप सूद के नेतृत्व में लगाया गया। हड्डियों व जोड़ों के दर्द के माहिर डा. दीपक बांसल एमएस द्वारा 110 के करीब मरीजों का चेकअप करके दवा दी गई।

उन्होंने कहा कि गलत खान पान व कसरत के अभाव में शरीर के जोड़ दर्द करने लगते हैं। हड्डियां कमजोर हो जाती हैं, चलने में परेशानी होने लगती है, घुटनों से कट-कट की आवाज आना चिकनाई खत्म होने की निशानी है, जो घुटने के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने मरीजों को हिदायत की कि वह संतुलित भोजन को बढ़ावा दें और कोल्ड ड्रिक्स, फास्ट फूड जैसे हानिकारक पदार्थों से परहेज करें। इस मौके डा. सिमरनजीत कौर, डा. प्रियंका, समी फिरोज खान, राजवीर कौर, जसप्रीत कौर, पुष्पिदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी