अनएडिड डिग्री कालेजों की समस्याओं पर चर्चा

आसरा ग्रुप संगरूर में पंजाब अनएडिड डिग्री कालेजों की एसोसिएशन की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:02 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:02 PM (IST)
अनएडिड डिग्री कालेजों की समस्याओं पर चर्चा
अनएडिड डिग्री कालेजों की समस्याओं पर चर्चा

जागरण संवाददाता, संगरूर

आसरा ग्रुप संगरूर में पंजाब अनएडिड डिग्री कालेजों की एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें संगरूर, बरनाला व मालेरकोटला जिले के प्राइवेट डिग्री कालेजों के मैनेजमेंट व प्रिसिपलों ने शिरकत की। बैठक की प्रधानगी करते हुए पीयूडीसीए एसोसिएशन के सरप्रस्त डा. गुरमीत सिंह धालीवाल व प्रधान एसएस चट्ठा द्वारा कालेजों को आने वाली समस्याओं, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, सरकार से संबंधित, कोविड के बाद कालेजों को रैगुलर तौर पर चलाने संबंधी विचार किया। डा. केश्व गोयल एमडी, डा. आरके गोयल चेयरमैन आसरा ग्रुप, बराड अकलिया ग्रुप, राकेश गुप्ता आर्या भट्ट ग्रुप, कुलदीप सिंह माई भागो कालेज पीयूडीसीए एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव टीम द्वारा सभी जिलों के आए चेयरमैन व प्रिसिपलों का धन्यवाद किया। आखिर में कालेज के डा. केश्व गोयल एमडी ने आए मेहमानों का सम्मान किया।

chat bot
आपका साथी