दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे संघर्ष कमेटी का धरना जारी

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे संघर्ष कमेटी की ओर से बठिडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव रोशनवाला समक्ष किसानों द्वारा लगाया गया जिला स्तरीय पक्का मोर्चा 91वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:44 PM (IST)
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे संघर्ष कमेटी का धरना जारी
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे संघर्ष कमेटी का धरना जारी

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे संघर्ष कमेटी की ओर से बठिडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव रोशनवाला समक्ष किसानों द्वारा लगाया गया जिला स्तरीय पक्का मोर्चा 91वें दिन भी जारी रहा। केंद्र व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कमेटी के नेता प्रदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, जगविदर सिंह ने कहा कि ऐसे एक्सप्रेस वे बनाकर केंद्र सरकार अपने कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाना चाहती है। जबकि किसानों से उनकी जमीनें बेहद कम मूल्य पर लेकर बेजमीनें बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि जब तक काले कानून रद्द नहीं होते तब तक वह अपने खेतों में से हाईवे नहीं बनने देंगे। यदि किसी भी संबंधित अधिकारी ने उनकी जमीन में जबरदस्ती घुसकर कब्जा करना चाहा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा गांव संतोखपुरा में 9 लाख 67 हजार 206 रूपये तय किए प्रति एकड़ के रेट का रद्द करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि रेट रद्द न किए तो संघर्ष कमेटी पंजाब सरकार द्वारा गठित की दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस वे कमेटी के चेयरमैन व कैबिनेट मंत्री सिगला की संगरूर स्थित रिहायश का घेराव कर पक्का धरना लगाएगी।

chat bot
आपका साथी