डीएफएससी ने आढ़तियों से बैठक कर पोर्टल की जानकारी दी

बेनड़ा जिला फूड सिविल सप्लाईज कंट्रोलर संगरूर एस. देवगन ने आढ़तिया एसोसिएशन के दफतर में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 05:36 PM (IST)
डीएफएससी ने आढ़तियों से बैठक कर पोर्टल की जानकारी दी
डीएफएससी ने आढ़तियों से बैठक कर पोर्टल की जानकारी दी

जेएनएन, बेनड़ा (संगरूर) : जिला फूड सिविल सप्लाई कंट्रोलर संगरूर एस. देवगन ने आढ़तिया एसोसिएशन के दफ्तर में प्रधान जगतार सिंह के नेतृत्व में आढ़ती वर्ग के नुमाइंदों से बैठक की। बैठक दौरान केंद्र सरकार ने पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) के अंतर्गत बनाए गए पोर्टल, आढ़तिया व उनके पास फसल बेचने वाले किसानों को रजिस्टर्ड करवाने के लिए जानकारी दी गई। बैठक में मार्कफेड, पनसप व पनग्रेन समय अलग-अलग खरीद एजेंसियों के अधिकारियों ने शिरकत की। बैठक उपरांत एस. देवगन ने बताया कि सरकार द्वारा आढ़तियों से किसानों को दी जाने वाली अदायगी में पारदर्शिता लाने के लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है, जिस पर आढ़तियों व किसानों को रजिस्टर्ड किया जा रहा है। आढ़तियों एसोसिएशन के प्रधान जगतार सिंह ने कहा कि सरकार की पोर्टल वाली स्कीम से भविष्य में आढ़तियों की तरफ से खरीद एजेंसियां द्वारा आई फसल की अदायगी की किसानों को की जाने वाली अदायगी पोर्टल पर देखी जा सकती है। अदायगी के मामले में पाई जा रही शंकाओं को दूर करने में सहायक सिद्ध होगी। इस मौके मलकीत सिंह जलाण, खरैती लाल बांसल, करण कुमार जिदल व मोहन लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी