कैबिनेट मंत्री सिंगला ने 42 लाख से विकास कार्य करवाए शुरू

शिक्षा व लोक निर्माण मंत्री पंजाब विजयइंद्र सिगला द्वारा स्थानीय वार्ड नंबर 23 गंगाराम बस्ती में श्री गुरु रविदास मंदिर की धर्मशाला का नींव पत्थर रखा। उन्होंने कहा कि इस वार्ड के विभिन्न विकास कार्यों हेतु 42 लाख रुपये से अधिक लागत से शुरु किए कार्यों को पारदर्शी तरीके से पूरा करवाया जाएगा जबकि गुरु रविदास धर्मशाला पर 22 लाख रुपये से अधिक लागत आएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:10 PM (IST)
कैबिनेट मंत्री सिंगला ने 42 लाख से विकास कार्य करवाए शुरू
कैबिनेट मंत्री सिंगला ने 42 लाख से विकास कार्य करवाए शुरू

जागरण संवाददाता, संगरूर : शिक्षा व लोक निर्माण मंत्री पंजाब विजयइंद्र सिगला द्वारा स्थानीय वार्ड नंबर 23 गंगाराम बस्ती में श्री गुरु रविदास मंदिर की धर्मशाला का नींव पत्थर रखा। उन्होंने कहा कि इस वार्ड के विभिन्न विकास कार्यों हेतु 42 लाख रुपये से अधिक लागत से शुरु किए कार्यों को पारदर्शी तरीके से पूरा करवाया जाएगा, जबकि गुरु रविदास धर्मशाला पर 22 लाख रुपये से अधिक लागत आएगी।

सिगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की ओर से झुग्गी झोपड़ी में रहते गरीब लोगों को बसेरा स्कीम के तहत 54 गज तक के प्लाट मुहैया करवाने की योजना की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत हलका संगरूर की स्लम बस्तियों में रहते जरूरतमंद लोगों को जल्द लाभ मिलेगा। गंगाराम बस्ती व सुंदर बस्ती में स्थित दोनों प्राइमरी स्कूलों को स्मार्ट बनाया गया है, ताकि गरीब बच्चों को यहां पर शिक्षा का अच्छा माहौल मिल सके। हलका संगरूर में 156 सरकारी स्कूल हैं। प्रत्येक स्कूल में बच्चों के सुनहरी भविष्य के लिए कंप्यूटर व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध है। इससे पहले सिगला द्वारा वार्ड नंबर 23 व 24 में जरूरतमंद लोगों को 450 राशन किटें व स्मार्ट राशन कार्ड वितरित किए। शिक्षा व लोक निर्माण मंत्री पंजाब विजयइंद्र सिगला ने कहा कि पंजाब सरकार लोगां के एिल विशेष योजनाएं चला रही है।

इस मौके चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट नरेश गाबा, पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के उपचेयरमैन महेश कुमार मेशी, सीनियर कांग्रेसी नेता परमिदर शर्मा, कुलवंत राय सिगला, रवि चावला, अमरजीत सिंह, काका सिंह, शक्तिजीत सिंह सहित अन्य नेता व अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी