अनुसूचित वर्ग के बिजली कनेक्शन काटना बंद करे विभाग : मंजू

पंजाब में लगे लाकडाउन की अधिक मार अनुसूचित वर्ग के लोगों के बिजली के कनेक्शन काटना बंद किए जाएं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:59 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:59 PM (IST)
अनुसूचित वर्ग के बिजली कनेक्शन काटना बंद करे विभाग : मंजू
अनुसूचित वर्ग के बिजली कनेक्शन काटना बंद करे विभाग : मंजू

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर): पंजाब में लगे लाकडाउन की अधिक मार अनुसूचित वर्ग के लोगों पर पड़ रही है। इस महामारी में जहां उन्हें अपने परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है वहीं बिजली विभाग घरों का बिजली कनेक्शन काटकर गर्मी में परेशान कर रहा है।

उक्त बात दलित वेलफेयर संगठन पंजाब महिला विग की राज्य प्रधान मंजू हरकिरन न व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य में बड़े कारोबारियों, फैक्ट्री, शैलर मालिकों की ओर करोड़ों रुपये बिजली का बकाया बकाया पड़ा है, लेकिन विभाग उनपर कार्रवाई न कर केवल अनुसूचित जाति वर्ग का बिजली कनेक्शन काट रहा है। ऐसे हालातों में सरकार को गरीबों की मदद करना चाहिए थी, लेकिन सरकार उन पर जुल्म करने पर तुल गई है। उन्होंने कहा कि वह बिजली बिल माफी की मांग को लेकर संगठन के मुख्य सरपरस्त पूनम कांगड़ा व राज्य प्रधान दर्शन सिंह कांगड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पंजाब से मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी