बच्चों को डेंगू बुखार के बारे में जानकारी दी

स्थानीय सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. संजय कामरा व नगर कौंसिल के ईओ मनिदरपाल सिंह रंधावा की अगुआई में कर्मचारियों द्वारा डेंगू के लारवा की जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 03:58 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 03:58 PM (IST)
बच्चों को डेंगू बुखार के बारे में जानकारी दी
बच्चों को डेंगू बुखार के बारे में जानकारी दी

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : स्थानीय सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. संजय कामरा व नगर कौंसिल के ईओ मनिदरपाल सिंह रंधावा की अगुआई में कर्मचारियों द्वारा डेंगू के लारवा की जांच की गई। सिविल अस्पताल सुनाम के कर्मचारी कुलदीप गर्ग ने स्कूलों का दौरा कर डेंगू बुखार के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ जमा पानी में अंडे देता है। जो सुबह व शाम ज्यादा डंक मारता है। डेंगू में तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द, जी मिचलाना व कम प्लेटलेट काउंट जैसे लक्षण होते हैं। इससे बचने के लिए घरों में कूलर, बर्तन, फ्रिज के पीछे ट्रे आदि में पानी नहीं रखना चाहिए। नगर कौंसिल के एसआई घनशाम, गुरमीत सिंह वालिया जेई, किरणदीप सिंह सहोता ने लारवा मिलने पर चालान काटे। आदर्श हाई स्कूल के प्राचार्य हेमराज शर्मा, गुरतेज सिंह, बूटा सिंह, मनीषा, अमनदीप कौर, सुरिदर सिंह, हरजीवन सिंह, अवतार सिंह उपस्थित थे। --------------------

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन पर दें पर्याप्त ध्यान: एसडीएम वालिया संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

उप मंडल मैजिस्ट्रेट चरणजोत सिंह वालिया द्वारा कोविड की सैंपलिग और वैक्सीनेशन संबंधी विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बैठक की र्गइ। इसमें वालियां द्वारा मंडी सुपरवाइजर को हिदायत की कि आढ़तिया एसोसिएशन से तालमेल कर मंडियों में आने वाले किसानों, लेबर, मजदूरों का सौ प्रतिशत कोविड सैपलिग व वैक्सीनेशन करवाया जाए। उन्होंने पंचायत अफसर को गांव के सरपंचों व पंचों से तालमेल कर गांव में लगने वाले कैंपों में सौ फीसद लाभार्थियों को वैक्सीनेशन करवाने के आदेश दिए। इसके अलावा दूसरे विभागों के अधिकारियों को हिदायत की कि वह अपने अधीन आते स्टाफ की वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। एसएमओ डा. महेश अहूजा, तहसीलदार राजेश अहूजा, एसएचओ गुरप्रीत सिंह, सीडीपीओ नेहा सिंह, प्रिसिपल सरकारी स्कूल लड़के तरविदर कौर, प्रिसिपल सरकारी स्कूल लड़कियां नीरजा सूद, पंचायत अफसर कर्मजीत सिंह व मंडी सुपरवाइजर गुरदीप सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी