डेंगू का लारवा मिलने पर काटे 203 चालान

संगरूर जिला संगरूर में लगातार बढ़ रहा ड़ेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की तादाद जहां तेजी से बढ़ रही है, वहीं सेहत विभाग व नगर कौंसिल भी डेंगू को पनपने से रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। घरों में रखे कूलर, गमले, ट्रे व अन्य जगहों में जमा पानी की चे¨कग की जा रही है और कहीं पर भी डेंगू का लारवा मिलने पर उनके हाथ में चालान काटकर जुर्माना भरने का नोटिस थमाया जा रहा है। बेशक विभाग लोगों को जागरूक करने के साथ ही जुर्माने के रूप में सख्ती भी बरत रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की लापरवाही शहर निवासियों को डेंगू की चपेट में ला रही है। अब तक विभाग द्वारा दो सौ से अधिक चालान काटे गए हैं, लेकिन काटे गए चालानों के जुर्माना भरने वालों की तादाद बेहद कम है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 04:14 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 04:14 PM (IST)
डेंगू का लारवा मिलने पर काटे 203 चालान
डेंगू का लारवा मिलने पर काटे 203 चालान

मनदीप कुमार, संगरूर :

जिला संगरूर में लगातार बढ़ रहा ड़ेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की तादाद जहां तेजी से बढ़ रही है, वहीं सेहत विभाग व नगर कौंसिल भी डेंगू को पनपने से रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। घरों में रखे कूलर, गमले, ट्रे व अन्य जगहों में जमा पानी की चे¨कग की जा रही है और कहीं पर भी डेंगू का लारवा मिलने पर उनके हाथ में चालान काटकर जुर्माना भरने का नोटिस थमाया जा रहा है। बेशक विभाग लोगों को जागरूक करने के साथ ही जुर्माने के रूप में सख्ती भी बरत रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की लापरवाही शहर निवासियों को डेंगू की चपेट में ला रही है। अब तक विभाग द्वारा दो सौ से अधिक चालान काटे गए हैं, लेकिन काटे गए चालान के जुर्माना भरने वालों की तादाद बेहद कम है।

उल्लेखनीय है कि सेहत विभाग की टीम लोगों को डेंगू के मच्छर को पनपने की जगह, कारण व बचाव के बारे में जानकारी देने के लिए नगर कौंसिल कर्मियों के साथ मिलकर शहर के हर मोहल्ले व वार्ड का दौरा कर रही है। टीम हर घर में कूलर, गमले, ट्रे, टंकी सहित अन्य हर जगह जहां पानी जमा होता है चे¨कग कर रही है व बकायदा दवा का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि मच्छरों का खात्मा किया जा सके। जहां पर भी विभाग की टीम को डेंगू का भारी मात्रा में लारवा मिलता है, उनका चालान काटकर जुर्माने का नोटिस थमाया जाता है, ताकि लोग भविष्य में पानी जमा होने से रोकने के लिए सचेत रहें। 203 के काटे चालान, मरीजों की गिनती हुई 473

नोडल अफसर डॉ. उपासना बिंद्रा ने बताया कि विभाग की टीमें शहर भर में चे¨कग करने में जुटी है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग खुद मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए सचेत रहें। करीब 850 जगहों पर डेंगू का लारवा मिल चुका है, जिसके आधार पर अब तक 203 चालान काटे जा चुके हैं। अभी भी चे¨कग जारी है, जिसके तहत चालान काटने का दौर जारी है। उन्होंने बताया कि मरीजों की गिनती अभी तेजी से बढ़ रही है। संगरूर में मरीजों की गिनती 473 तक पहुंच चुकी है, जबकि गत वर्ष मरीजों की गिनती 2017 में 627, 2016 में 586, 2015में 712 थी। मात्र 60 लोगों ने ही जमा करवाया जुर्माना

नगर कौंसिल जहां अब तक 203 चालान काट चुकी हैं, वहीं मात्र 60 के करीब चलानों की जुर्माना राशि का भुगतान हो पाया है। कौंसिल के अधिकारी बाल कृष्ण ने बताया कि 30000 रुपये की जुर्माना वसूली हो चुकी है, जबकि अभी भी लोग जुर्माना अदा कर रहे हैं। 500 रुपये प्रति चालान वसूली की जा रही है। ऐसे में साफ है कि काटे गए चालान प्रति भी लोग गंभीर नहीं है। कईयों को चेतावनी देकर भी छोड़ा जा चुका है, ताकि भविष्य में डेंगू के प्रति गंभीर रहें। नोटिस का भी है प्रावधान

काटे गए चालान का भुगतान 15-20 दिन में करना जरूरी है, अन्यथा इस बाबत अदालत से नोटिस आने का भी प्रावधान है। पांच सौ रुपये से 20 हजार रुपये जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया है, लेकिन अभी तक किसी को भी अदालत से नोटिस नहीं निकाला गया है।

chat bot
आपका साथी