वर्कशाप का बिजली कनेक्शन काटने से खफा व्यक्ति ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

संगरूर पावरकाम के कर्मचारियों ने एक व्यक्ति के वर्कशाप का बिजली कनेक्शन काटने का विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:00 AM (IST)
वर्कशाप का बिजली कनेक्शन काटने से खफा व्यक्ति ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
वर्कशाप का बिजली कनेक्शन काटने से खफा व्यक्ति ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, संगरूर :

पावरकाम के कर्मचारियों ने एक व्यक्ति के वर्कशाप का बिजली कनेक्शन काट दिया, जिससे खफा हो वह शुक्रवार को पावरकाम के कार्यालय में हंगामा खड़ा कर दिया। अधिकारियों पर धक्केशाही करने व भ्रष्टाचार के गंभीर दोष लगाते हुए कनेक्शन दोबारा जोड़ने की मांग की। इस मौके पर वह अर्धनग्न होकर अर्धनग्न अवस्था में एसडीओ के कमरे में धरना लगा दिया व विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। साथ ही पीड़ित व्यक्ति ने मीटर का कुनेक्शन दोबारा से न मिलने की स्थिती में परिवार सहित तेल डालकर आत्महत्या करने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पावरकाम के अधिकारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

इस मौके पर पहुंचे भाकियू राजेवाल के कार्यकर्ताओ ने मामले सबंधी अधिकारियों से बात करके परिवार को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया गया। भवानीगढ़ के नजदीकी गांव काकड़ा के अमनिदर सिंह ने बताया कि वह गरीब परिवार से है व पिछले कई वर्षों से गांव में ही वर्कशाप चला रहा है। अमनिदर ने कहा कि पिछले वीरवार को पावरकाम के अधिकारियों ने उसकी वर्कशाप का बिजली का कनेक्शन यह कह कर काट दिया कि उनको ऐसा करने के लिए बीडीपीओ दफ्तर से लिखत आदेश मिले हैं। मामले सबंधी जब बीडीपीओ कार्यालय में संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वर्कशाप की उसारी भी नाजायज है व उसको भी जल्द गिरा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मीटर को दोबारा लगाने के लिए वह पावरकाम के कायालाय के एक सप्ताह से चक्कर काट रहा है परंतु उसकी कोई सुनवाई नहीं करता है। सरकारी नियमों के मुताबिक काटा गया है कनेक्शन : हरबंस सिंह

पावरकाम सब डिवीजन के अधिकारी इंजीनियर हरबंस सिंह ने कहा कि उक्त व्यक्ति का बिजली का कनेक्शन बीडीपीओ कार्यालय से प्राप्त हुए आदेशों के मुताबिक सरकारी नियमों के तहत ही काटा गया है। सोमवार तक कनेक्शन न दिया तो घेराव किया जाएगा : दरबारा सिंह

इस मौके भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के ब्लॉक प्रधान दरबारा सिंह, मालविदर सिंह, बहादर सिंह, सत्गुर सिंह, बिट्टू सिंह ने कहा कि अगर सोमवार तक पीड़ित व्यक्ति का बिजली का कनेक्शन बहाल न किया गया तो संगठन द्वारा पावरकाम व बीडीपीओ दफ्तर का घेराव किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी