नीले कार्डबहाल करने की मांग

कुल हिद खेत मजदूर यूनियन के उपप्रधान भूपचंद चन्नों के नेतृत्व में एक ज्ञापन फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 02:10 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:15 AM (IST)
नीले कार्डबहाल करने की मांग
नीले कार्डबहाल करने की मांग

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

कुल हिद खेत मजदूर यूनियन के उपप्रधान भूपचंद चन्नों के नेतृत्व में एक ज्ञापन फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया। इससे पहले शहर में रोष मार्च कर केंद्र व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। कामरेड चन्नों ने कहा कि महामारी की आड़ में केंद्र व पंजाब सरकार गरीबों पर अत्याचार कर रही है। सरकार ने लोगों को राहत तो क्या देनी थी किरत कानून खत्म कर बारह घंटे ड्यूटी व आधे से अधिक लोगों के आटा दाल स्कीम वाले नीले कार्ड भी काट दिए हैं। यूनियन द्वारा राशन कार्डों की बहाली की मांग की गई। इस मौके जोगिदर सिंह तहसील सचिव, कामरेड बलवीर सिंह, महिमा सिंह, जगरूप सिंह, हरबंस सिंह, अवतार सिंह, मेला सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी