एनएचएम के ठेका कर्मचारियों को मिले छठे वेतन आयोग का लाभ

सेहत विभाग के नेशनल हेल्थ मिशन के तहत काम कर रहे नौ हजार के करीब ठेका कर्मचारी पिछले लंबे समय से सेहत विभाग में कम वेतन पर काम कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 04:27 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 04:27 PM (IST)
एनएचएम के ठेका कर्मचारियों को मिले छठे वेतन आयोग का लाभ
एनएचएम के ठेका कर्मचारियों को मिले छठे वेतन आयोग का लाभ

संवाद सूत्र, संगरूर

सेहत विभाग के नेशनल हेल्थ मिशन के तहत काम कर रहे नौ हजार के करीब ठेका कर्मचारी पिछले लंबे समय से सेहत विभाग में कम वेतन पर काम कर रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी ईमानदारी व जिम्मेदारी से निभा रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा उन्हें कोई राहत नहीं दी जा रही है। नेशनल हेल्थ मिशन के राज्य नेता डा. वाहिद मोहम्मद ने कहा कि गत समय ठेका कर्मचारियों द्वारा सरकार के खिलाफ रेगुलर करने की मांग को लेकर हड़ताल की थी परन्तु सरकार द्वारा उनकी मांग पर गौर न किए जाने से खफा कर्मचारी अब चार मई से इमरजेंसी सेवाएं, वैक्सीनेशन, सैंपलिग, रिपोर्टिंग आदि बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने जा रहे हैं। मांग की कि सरकार छठे वेतन आयोग की सिफारिश का लाभ ठेका कर्मचारियों को देने के लिए प्रस्ताव पास करे।

chat bot
आपका साथी