आरक्षित जमीन की बोली कम रेट पर करवाने की मांग

क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन पंजाब द्वारा गांव फतेहगढ़ गंढुआ में तीसरे हिस्से की पंचायती जमीन की बोली कम रेट पर करवाने व अनुसूचित जाति वर्ग की धर्मशाला में ही बोली करवाने की मांग संबंधी पंचायत सचिव हरमेल सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:09 PM (IST)
आरक्षित जमीन की बोली कम रेट पर करवाने की मांग
आरक्षित जमीन की बोली कम रेट पर करवाने की मांग

ॉसंवाद सूत्र, चीमा (संगरूर)

क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन पंजाब द्वारा गांव फतेहगढ़ गंढुआ में तीसरे हिस्से की पंचायती जमीन की बोली कम रेट पर करवाने व अनुसूचित जाति वर्ग की धर्मशाला में ही बोली करवाने की मांग संबंधी पंचायत सचिव हरमेल सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। पंचायत सचिव द्वारा ऐसा करने से असमर्था व्यक्त की, जिस पर बोली रद हो गई। इसके रोष में क्रांतिकारी यूनियन की जिला नेता बिमल कौर व दर्शन फतेहगढ़ के नेतृत्व में लोगों ने रैली निकाली।

उन्होंने कहा कि गांव में प्रत्येक वर्ष दलित भूमिहीन सांझे तौर पर व कम रेट पर जमीन लेने आ रहे हैं। प्रत्येक बार बोली धर्मशाला में की जाती है, परन्तु अब बोली का रेट ज्यादा होने से अनुसूचित वर्ग को जमीन लेने से इंकार करना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि कम रेट पर तीसरे हिस्से की पंचायती जमीन की बोली करने, बोली अनुसूचित जाति वर्ग की धर्मशाला में होनी चाहिए। पंचायत सचिव हरमेल सिंह ने कहा कि अगली बार एससी धर्मशाला में बोली की जाएगी, लेकिन बोली का रेट कम करना विभाग के हाथ में है।

chat bot
आपका साथी