स्कैन सेंटरों की रेट लिस्ट सार्वजनिक करवाने की मांग

शहर में खुले निजी स्कैन सेंटरों पर रेट लिस्ट को सार्वजनिक करने व बिल देने की मांग को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उप प्रधान मोहम्मद जाहिद पीर की ओर से एसडीएम टी बैनिथ को ज्ञापन सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 04:34 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 04:34 PM (IST)
स्कैन सेंटरों की रेट लिस्ट सार्वजनिक करवाने की मांग
स्कैन सेंटरों की रेट लिस्ट सार्वजनिक करवाने की मांग

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : शहर में खुले निजी स्कैन सेंटरों पर रेट लिस्ट को सार्वजनिक करने व बिल देने की मांग को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उप प्रधान मोहम्मद जाहिद पीर की ओर से एसडीएम टी बैनिथ को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि शहर में चल रहे निजी स्कैन सेंटरों के प्रबंधक अपनी मनमर्जी से रेट वसूल कर लोगों की लूट कर रहे हैं, जिसका सबसे अधिक असर गरीबों पर पड़ रहा है। किसी भी स्कैन सेंटर में रेट एक जैसे नहीं हैं। यदि किसी डाक्टर से मरीज की अच्छी खासी जान पहचान हो तो उसका स्कैन कुछ रियायत पर कर दिया जाता है, जिसकी भरपाई गरीब मरीजों से की जाती है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर ही उनकी ओर से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। मांग की गई है कि शहर के सभी स्कैन सेंटरों पर रेट लिस्ट जरूर लगनी चाहिए, ताकि गरीब मरीज बेवजह सस्ता स्कैन करवाने के चक्कर में दूसरे दूर के स्कैन सेंटरों के फालतू चक्कर काटने से बच सकें। एसडीएम ने उनकी मांग पर गौर करने पर स्कैन सेंटरों के बाहर रेट रिस्ट सार्वजनिक करवाने का भरोसा दिलाया।

chat bot
आपका साथी