पीएम योजना के तहत बांटी गेहूं की कमीशन डिपो होल्डरों को जल्द मिले

राशन डिपो होल्डर फेडरेशन पंजाब जिला संगरूर की अहम बैठक जिला प्रधान सुरजीत सिंह मंगी की प्रधानगी में स्थानीय बनासर बाग में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 04:18 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 04:18 PM (IST)
पीएम योजना के तहत बांटी गेहूं की कमीशन डिपो होल्डरों को जल्द मिले
पीएम योजना के तहत बांटी गेहूं की कमीशन डिपो होल्डरों को जल्द मिले

जागरण संवाददाता, संगरूर

राशन डिपो होल्डर फेडरेशन पंजाब जिला संगरूर की अहम बैठक जिला प्रधान सुरजीत सिंह मंगी की प्रधानगी में स्थानीय बनासर बाग में हुई। बैठक में प्रांतीय प्रधान सुखविदर सिंह कांझला सहित जिले से संबंधित विभिन्न ब्लाकों के पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान कांझला, जिला प्रधान सुरजीत सिंह ने प्रधानमंत्री योजना के तहत गत वर्ष बांटी गई गेहूं का कमिशन जल्द देने, पिछले चार वर्षों से बकाया लोडिग, अनलोडिग का खर्चा देने, कोविड के दौरान मारे गए डिपो होल्डरों को मुआवजा देने, वेतन लागू करने सहित बकाया मांगों को जल्द लागू करने की मांग की। जिला कमेटी का विस्तार करते हुए सरपंच राज सिंह लोंगोवाल को उप प्रधान, महासचिव करनैल सिंह, खजांची बलविदर कुमार, सचिव रणजीत सिंह, प्रचार सचिव भरपूर सिंह को नियुक्त किया गया। वहीं नए जिला बने मालेरकोटला के लिए छह सदस्य कमेटी चुनी गई। इसमें नितिन संदोड़, गुरजीत सिंह अहमदगढ़, मक्खन मालेरकोटला, सुदागर अली, गुरचरन सिंह व मोहम्मद सलीम शामिल हैं। बैठक में सीनियर नेता दर्शन सिंह, गुरमेल सिंह, परमजीत सिंह, गुरजंट सिंह, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी