लोक भलाई अफसर व एससी कारपोरेशन का दफ्तर बदलने की मांग

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सतवंत सिंह पूनिया व जिला उपप्रधान सुरेश बेदी ने शुक्रवार को स्थानीय पटियाला गेट स्थित वाल्मीकि रामायण भवन व सरोवर में पहुंचकर डा. आंबेडकर भवन का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:18 PM (IST)
लोक भलाई अफसर व एससी कारपोरेशन का दफ्तर बदलने की मांग
लोक भलाई अफसर व एससी कारपोरेशन का दफ्तर बदलने की मांग

जागरण संवाददाता, संगरूर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सतवंत सिंह पूनिया व जिला उपप्रधान सुरेश बेदी ने शुक्रवार को स्थानीय पटियाला गेट स्थित वाल्मीकि रामायण भवन व सरोवर में पहुंचकर डा. आंबेडकर भवन का जायजा लिया। वाल्मीकि प्रबंधक कमेटी से भवन व सरोवर संबंधी अहम जानकारी हासिल की। कमेटी के प्रधान रवि चावला व चेयरमैन जोगिदर सिंह ने बताया कि वाल्मीकि रामायण भवन के स्थान को वाल्मीकि भाईचारे ने 1992 में दो महीने संघर्ष कर हासिल किया है। इस स्थान पर डा. आंबेडकर भवन भी बना हुआ है। पंजाब सरकार ने कहा था कि डा. आंबेडकर भवन तैयार कर वाल्मीकि भाईचारे को सौंप दिया जाएगा। लेकिन सरकार ने भवन को अपने अधीन कर इसमें सरकारी लोक भलाई अफसर व एससी कारपोरेशन कार्यालय बना दिया। इस मौके पर सतवंत पूनिया ने सरकार से अपील की कि भवन में बने सरकारी संस्थाएं डीसी कार्यालय संगरूर भेजे जाएं, ताकि आम लोगों को सुविधा मिल सके। इस मौके वाल्मीकि रामायण भवन व सरोवर के प्रबंधक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी