संगरूर में एक अन्य वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की मांग

सहारा फाउंडेशन ने शहर में कोविड वैक्सीनेशन का सेंटर बनाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:51 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:51 PM (IST)
संगरूर में एक अन्य वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की मांग
संगरूर में एक अन्य वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की मांग

जागरण संवाददाता, संगरूर

सहारा फाउंडेशन ने शहर में कोविड वैक्सीनेशन का सेंटर बनाने की मांग की है। फाउंडेशन के चेयरमैन सरबजीत सिंह रेखी, डा. दिनेश ग्रोवर व सुरिदरपाल सिंह सिदकी ने कहा कि सेहत व परिवार भलाई पंजाब सरकार द्वारा पत्र जारी कर जिला प्रशासन द्वारा कोविड वैक्सीनेशन सेंटर सिविल अस्पताल संगरूर से बदलकर पुलिस लाइन अस्पताल में करने का फैसला सोच समझकर किया हैपरन्तु कहीं न कहीं इस फैसले से शहर निवासियों को मुश्किल होगी, क्योंकि पुलिस लाइन अस्पताल शहर से बाहर पड़ता है। पुल बने होने से दोनों तरफ से भारी ट्रैफिक चलती है। ऐसे में उन्हें मेन सड़क पार करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि शहर के किसी सांझे स्थान पर एक अन्य वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित किया जाए। फाउंडेशन सदस्य अशोक कुमार, वरिदरजीत सिंह बजाज, बलजीत सिंह, हरजीत सिंह, महिदर कुमार ने कहा कि वह प्रशासन को प्रत्येक सहयोग देने को तैयार हैं। सहारा लेडीज विग के डायरेक्टर कुलविदर कौर ढींगरा, वंदना सलूजा, तरविदर कौर, कमलप्रीत कौर ने कहा कि तीसरे चरण में भी टीकाकरण कैंप लगाने के लिए सहारा द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी