गन्ना काश्तकार बोले-बकाया न दिया तो सात जून से करेंगे मरणव्रत अनशन

धूरी चीनी मिल की ओर से गन्ना काश्तकार कमेटी का वफद किसानों की छह करोड़ 50 लाख रुपये बकाया राशि जारी करवाने की मांग को लेकर डीएसपी धूरी परमजीत सिंह संधू से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 06:35 PM (IST)
गन्ना काश्तकार बोले-बकाया न दिया तो सात जून से करेंगे मरणव्रत अनशन
गन्ना काश्तकार बोले-बकाया न दिया तो सात जून से करेंगे मरणव्रत अनशन

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर) : धूरी चीनी मिल की ओर से गन्ना काश्तकार कमेटी का वफद किसानों की छह करोड़ 50 लाख रुपये बकाया राशि जारी करवाने की मांग को लेकर डीएसपी धूरी परमजीत सिंह संधू से मुलाकात की। कमेटी नेता अवतार सिंह तारी, हरजीत सिंह व जरनैल सिंह ने बताया कि चीनी मिल की ओर से किसानों के गन्ने की करोड़ों रुपये बकाया है, जिसे जारी करवाने के लिए किसान लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। कई बार चीनी मिल के प्रबंधकों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में लिखती समझौते किए गए हैं। नारेबाजी करते हुए उन्होंने चेतावनी देते कहा कि यदि मिल प्रबंधकों ने दो दिनों में किसानों का बकाया अदा न किया तो सोमवार सात जून से एसडीएम कार्यालय धूरी समक्ष मरण व्रत शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी