स्कैन सेंटरों पर रेट लिस्ट लगाने की मांग

संवाद सहयोगी मालेरकोटला (संगरूर) प्राइवेट स्कैनिंग सेंटरों में रेट सूची लगाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:45 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:03 AM (IST)
स्कैन सेंटरों पर रेट लिस्ट लगाने की मांग
स्कैन सेंटरों पर रेट लिस्ट लगाने की मांग

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : प्राइवेट स्कैनिंग सेंटरों में रेट सूची जारी करवाने व स्कैन का बिल देने संबंधी भाजपा नेताओं ने एसडीएम विक्रमजीत सिंह पांथे को ज्ञापन सौंपा। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के राज्य उप प्रधान मोहम्मद जाहिद पीर व मंडल प्रधान दविदर सिगला ने कहा कि सिविल अस्पताल में हालांकि अल्ट्रासाउंड स्कैन करने संबंधी जरूरी उपकरण मौजूद हैं। लेकिन स्कैन करने के लिए माहिर डाक्टर नहीं है। जिससे मरीजों को प्राइवेट स्कैन सेंटरों पर जाकर स्कैनिग करवानी पड़ती है। जहां पर उनसे भारी फीस वसूल की जाती है। इसलिए जरूरी है कि इन प्राइवेट स्कैन सेंटरों के प्रबंधकों को हिदायत की जाए कि स्कैन करने की सूची को सार्वजनिक किया जाए व फीस की स्लिप दी जाए। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मकसद सामाजिक समस्याओं को प्रशासन के ध्यान में लाना है।

chat bot
आपका साथी