एफसीआइ के फारिग चौकीदारों को तुरंत बहाल करने की मांग

टेक्निकल एंड मैकेनिकल इंप्लाइज यूनियन पंजाब (टीएमईयू) के प्रांतीय नेता सतपाल भैणी बलराज मौड़ हरजीत बालियां की अगुआई में बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 03:29 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 03:29 PM (IST)
एफसीआइ के फारिग चौकीदारों को तुरंत बहाल करने की मांग
एफसीआइ के फारिग चौकीदारों को तुरंत बहाल करने की मांग

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंहवाला (संगरूर) : टेक्निकल एंड मैकेनिकल इंप्लाइज यूनियन पंजाब (टीएमईयू) के प्रांतीय नेता सतपाल भैणी, बलराज मौड़, हरजीत बालियां की अगुआई में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से गुरचरण सिंह अकोई साहिब, महिमा सिंह ढिल्लों, उजागर जग्गा, नछतर चट्ठा, अशोक शर्मा बठिडा, जसविदर मुक्तसर, राजिदरपाल चंगालीवाला, सरवजीत मालेरकोटला, दर्शन झनेड़ी, बबनपाल संगरूर, राम सिंह धूरी ने सिक्योरिटी गार्ड व अन्य साथियों की मांगों पर विचार-विमर्श किया।

बैठक में सतपाल भैणी ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम विभाग द्वारा वर्ष 1999 में विभाग के चौकीदार कर्मचारियों को उनकी नौकरी से फारिग कर दिया था। हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने फारिग किए चौकीदारों के पक्ष में फैसला दिया था कितु समय की सरकारों व विभागीय मैनेजमैंट द्वारा फैसले को लागू नहीं किया गया। यह कर्मचारी पिछले लंबे समय से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। यह कर्मचारी भारतीय खाद्य निगम विभाग के क्षेत्रीय दफ्तर चंडीगढ़ में पिछले सप्ताह से भूख हड़ताल करके रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मियों की भूख हड़ताल का टेक्निकल एंड मैकेनिकल इंप्लाइज यूनियन पंजाब समर्थन करती है।

उन्होंने संघर्षशील साथियों के समर्थन में सरकार व विभाग की मैनेजमेंट से मांग की कि फारिग किए इन चौकीदारों को बिना शर्त, बिना देरी बहाल करके ड्यूटी ज्वाइन करवाई जाए, ताकि इनका जीवन बसर सुरक्षित हो सके व उन्हें इंसाफ मिल सके। यदि फिर भी मैनेजमेंट इसमें आनाकानी करती है तो संगठन इन साथियों के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।

chat bot
आपका साथी