रायधराणा में पंचायती जमीन कम रेट पर देने की मांग

जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी ईकाई गांव रायधराणा में रिजर्व कोटे की पंचायती जमीन की बोली दूसरी बार कम रेट की मांग पर रद हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:01 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:01 PM (IST)
रायधराणा में पंचायती जमीन कम रेट पर देने की मांग
रायधराणा में पंचायती जमीन कम रेट पर देने की मांग

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर)

जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी ईकाई गांव रायधराणा में रिजर्व कोटे की पंचायती जमीन की बोली दूसरी बार कम रेट की मांग पर रद हो गई है। कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा मिलकर बोली करवाने आए बीडीपीओ को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि लाकडाउन में मजदूरों की हालत देखते हुए जमीन का मूल्य कम किया जाए। बोली एसएस धर्मशाला में करवाई जाए। बीडीपीओ ने आश्वासन दिया कि आगे से बोली एससी धर्मशाला में करवाई जाया करेगी। बाकी बोली का मूल्य कम करना विभाग के हाथ में है। प्रधान चेत सिंह व प्रेम सिंह ने कहा कि गांव का समूह अनुसूचित जाति भाईचारा जमीन प्राप्ति कमेटी के झंडे तले एकजुट होकर पंचायती जमीन के तीसरे हिस्से पर हरा चारा व फसल उगाएगा। गांव के बड़े घराणों को अनुसूचित जाति का हक छीनने नहीं दिया जाएगा। सतगुर सिंह, शिगारा सिंह व गांव निवासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी