जमीन मालिकों का धरना जारी, कल करेंगे राज्य स्तरीय प्रदर्शन

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे जमीन संघर्ष कमेटी द्वारा जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के आडिटोरियम हाल में आरंभ किया गया पक्का धरना शनिवार को भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:10 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:10 PM (IST)
जमीन मालिकों का धरना जारी, कल करेंगे राज्य स्तरीय प्रदर्शन
जमीन मालिकों का धरना जारी, कल करेंगे राज्य स्तरीय प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, संगरूर

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे जमीन संघर्ष कमेटी द्वारा जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के आडिटोरियम हाल में आरंभ किया गया पक्का धरना शनिवार को भी जारी रहा। वीरवार को नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया व पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा संयुक्त तौर पर रखी गई बैठक से खफा हुए जमीन मालिकों द्वारा बैठक स्थल पर ही पक्का धरना आरंभ कर दिया गया था। दिन रात धरने पर बैठे जमीन मालिकों ने एलान किया कि सोमवार को इसी जगह पर राज्य स्तरीय धरना लगाया जाएगा। पंजाब भर के विभिन्न जिलों से दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे से प्रभावित होने वाले किसान व जमीन मालिक धरने में शामिल होंगे। जमीन मालिकों ने चेतावनी दी कि सरकार या प्रशासन ने 23 फरवरी को उक्त बैठक रद होने का भरोसा दिलाया था, लेकिन इसके बावजूद फर्जी किसान व जमीन मालिक दर्शाकर दस्तावेजी कार्रवाई पूरी करने का प्रयास किया, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे जमीन संघर्ष कमेटी के प्रधान हरमनप्रीत सिंह जेजी ने बताया कि केंद्र सरकार जबरदस्ती किसानों की जमीन को कौड़ियों के दाम पर खरीदना चाहती है। किसान लगातार अपनी जमीन न देने की दुहाई दे रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद किसानों की बिना सहमति से एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए प्रक्रिया जारी रखी जा रही है। वीरवार को इसी प्रकार प्रशासन ने गुप्त बैठक रखकर दस्तावेजी कार्रवाई को पुरा करने की प्रयास किया, जिसे जमीन मालिकों ने मौके पर पहुंचकर रद करवाया। तब से वह धरने पर लगातार बैठे हैं। रात को भी यहीं पर धरने पर संघर्ष कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहते हैं। सोमवार को राज्य भर से जमीन मालिक संघर्ष में शामिल होंगे व सरकार तथा प्रशासन को इस धक्केशाही का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। शनिवार तक कोई भी प्रशानिक अधिकारी उनकी सार लेने नहीं पहुंचा है। इस मौके पर मेजर सिंह, मेहर सिंह, अजाब सिंह, डा. रमनदीप सिंह, हरकृष्ण सिंह, पाल सिंह, भजन सिंह, महेंद्रपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी