देहकलां बना 45 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण वाला पहला गांव

पंजाब सरकार के मिशन फतेह के तहत कोविड टीकाकरण मुहिम जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 06:34 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 06:34 AM (IST)
देहकलां बना  45 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण वाला पहला गांव
देहकलां बना 45 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण वाला पहला गांव

जागरण संवाददाता, संगरूर : पंजाब सरकार के मिशन फतेह के तहत कोविड टीकाकरण मुहिम जोरों पर है। ऐसे में सब डिवीजन संगरूर के गांव देहकलां में 45 वर्ष की आयु वाले लोगों का सौ प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है, जिससे गांव देहकलां जिला संगरूर का पहला टीकाकरण संपूर्ण करने वाला गांव बन गया है, जो कि एक रिकार्ड है। डीसी संगरूर रामवीर ने बताया कि गांव देहकलां की आबादी 849 है इनमें से 845 लोग 45 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जिन्हें कोविड वैक्सीन की एक खुराक लग चुकी है। बाकी तीन व्यक्ति कुछ समय पहले पाजिटिव पाए गए थे। उन्हें वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित समय पूरा होने पर खुराक दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव व शहरों में शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला द्वारा जिम्मेदार संगरूर मुहिम चलाई गई है, जिसके तहत लोगों को घरों में जाकर प्रचार साधन के जरिए वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। डीसी रामवीर ने कहा कि गांव की पंचायत विशेष ग्रांट के लिए योग्य बन गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा एलान किया गया है कि संपूर्ण टीकाकरण पूरा करने वाले गांव की पंचायत को दस लाख रूपये ग्रांट दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने गांव की पंचायत व लोगों को बधाई दी। वहीं दूसरे गांवों को भी टीकाकरण् संपूर्ण करवाने को आग्रह किया। इस मौके पर एसडीएम संगरूर यशपाल शर्मा, सिविल सर्जन डा. अंजना गुप्ता, जिला टीकाकरण अफसर डा. भगवान सिंह, एसएमओ डा. अंजु सिगला व पंचायत सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर डीसी ने कहा कि गांव के अन्य लोगों को भी जल्द टीका लगवाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी