लहरा के पराजित करार दिए उम्मीदवारों ने दिखाए अपने सर्टिफिकेट

नगर कौंसिल लहरागागा के दो आजाद प्रत्याशियों को पराजित करार दिए जाने का मामला हल होता दिखाई नहीं दे रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:10 PM (IST)
लहरा के पराजित करार दिए उम्मीदवारों ने दिखाए अपने सर्टिफिकेट
लहरा के पराजित करार दिए उम्मीदवारों ने दिखाए अपने सर्टिफिकेट

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर)

नगर कौंसिल लहरागागा के दो आजाद प्रत्याशियों को पराजित करार दिए जाने का मामला हल होता दिखाई नहीं दे रहा है। दस दिन से संघर्ष लगातार जारी है। वीरवार को मामला उस समय गर्मा गया, जब पराजित करार दिए दो आजाद प्रत्याशियों ने अपने सर्टिफिकेट पेशकर दिए, लेकिन अभी तक चुनाव में विजय व पराजित होने वाले असल उम्मीदवारों का मसला हल नहीं हो पा रहा है।

लहरा विकास मंच के प्रमुख एडवोकेट वरिदर गोयल ने पत्रकारों के समक्ष कुछ वीडियो, तस्वीरें व कागजात पेश किए। इनमें वार्ड नंबर दो की सुरिदर कौर व वार्ड नंबर आठ के सुरिदर सिंह को विजय घोषित किए जाने का पत्र दिखाते हुए दावा किया कि यह पत्र उन्हें जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि फार्म नंबर 37 के एक खाने में लगाए गए जोड़ में दोनों उम्मीदवार विजय बन रहे हैं, लेकिन यह फार्म उन्हें कार्यालय के बाहर खिड़की के पास फेंके हुए मिले। दोनों उम्मीदवारों को पराजित करार दे दिया गया व पराजित उम्मीदवारों को विजेता सर्टिफिकेट देकर विजय घोषित कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि उनकी ओर से उक्त सबूत उन्होंने जांच पर आए आब्जर्वर को दे दिए हैं। उम्मीद है कि उन्हें इंसाफ मिलेगा। यदि चुनाव आयोग दोबारा गिनती करवाना चाहता है तो वह तैयार हैं। चुनाव में हुई हेराफेरी पर एसडीएम लहरा जीवनजोत कौर सहित स्टाफ व कांग्रेसी सत्ताधारी नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके मंच के कांता गोयल, मंजू गोयल, गौरव गोयल, दीपक जैन, मेघराज, मनीश कुमार, संत राम, बबली आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी