मुलाजिम संगठन मनाएंगे एकजुटता दिवस

कुल हिद राज सरकारी मुलाजिम फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारी कमेटी की बैठक फेडरेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन सुभाष लांबा की प्रधानगी में मीट एप पर आनलाइन हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:02 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:02 PM (IST)
मुलाजिम संगठन मनाएंगे एकजुटता दिवस
मुलाजिम संगठन मनाएंगे एकजुटता दिवस

जागरण संवाददाता, संगरूर

कुल हिद राज सरकारी मुलाजिम फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारी कमेटी की बैठक फेडरेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन सुभाष लांबा की प्रधानगी में मीट एप पर आनलाइन हुई। सबसे पहले रघुनाथ सिंह महासचिव सीटू व किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद राष्ट्रीय महासचिव श्रीकुमार ने मजदूर-मुलाजिम विरोधी नीतियों की जानकारी देकर आगामी एक्शन की रिपोर्ट पेश की। इसके लिए विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों की ओर से केंद्रीय कार्यालय फंड हेतु लगे कोटे, एफिलिएशन फीस व मेंबरशिप फीस जल्द जमा करवाने का वादा किया। फैसला किया गया कि किसान आंदोलन की हिमायत में 21 जनवरी को देश में एकजुटता दिवस मनाया जाएगा। वहीं कच्चे मुलाजिम पक्के करवाने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाली, मानभत्ता, महंगाई भत्ता, पे कमिशन लागू करवाने, खाली पोस्टें भरने, महंगाई को रोकने आदि मांगों को लेकर 26 फरवरी को देश में नेशनल प्रोटेस्ट डे मनाया जाएगा। बैठक में पंजाब के सतीश राणा, तीर्थ सिंह वासी, मनजीत सिंह, हरियाणा के सतीश सेठी, पश्चमी बंगाल के विश्वजीत राय, चंडीगढ़ के गोपाल दत्त, उत्तर प्रदेश के एसपी सिंह, आंध्रा प्रदेश से चंद्रसेखर रेडी, आसाम से नाभा पटगरी, बिहार से बिदू कुमारी, छतीसगढ़ से अभिमन्यु वर्मा, कर्नाटका से जय कुमार, गोवा से प्रशांत देवीदास, महाराष्ट्रा कंफेडरेशन से शौक दागड़े, झारखंड से नवीन चौधरी, शर्मिला ठाकुर, त्रिपुरा से मोबा राय, जम्मू कश्मीर से मोहम्मद मकबूल, मध्यप्रदेश से रामा धर, महाराष्ट्र जिला परिषद से उमेश चंद्र व राजस्थान से महावीर आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी