एसएमओ की पत्नी समेत 12 मरीजों की मौत

अमरगढ़ के गांव उप्पोकी में सास-बहू समेत जिले में 12 कोरोना मरीजों की रविवार को मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:28 PM (IST)
एसएमओ की पत्नी समेत 12 मरीजों की मौत
एसएमओ की पत्नी समेत 12 मरीजों की मौत

जागरण संवाददाता, संगरूर

कोरोना के कारण सिविल अस्पताल संगरूर के एसएमओ की पत्नी की मौत हो गई है। वह मोहाली के अस्पताल में उपचाराधीन थीं। इसके अलावा रविवार को अमरगढ़ के गांव उप्पोकी में सास-बहू समेत जिले में 12 मरीजों की मौत हो हुई है। एसएमओ ने कहा कि वह खुद भी कोरोना पाजिटिव हैं व खुद को घर में ही क्वारंटाइन किया हुआ है जबकि पत्नी का लगातार इलाज चल रहा था। सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतका संगरूर के सरकारी स्कूल कन्या में लेक्चरर के पद पर तैनात थीं।

जिले में रविवार को 166 नए मामले सामने आए व 166 व्यक्ति कोरोना से मुक्त हुए। जिले में एक्टिव केस बेशक 1861 हैं, वहीं मृतकों की गिनती 451 तक पहुंच गई है। दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं व एक मरीज गंभीर स्थिति में है। कुल मरीजों की संख्या 10654 तक हो गई है।

उल्लेखनीय है कि संगरूर ब्लाक में 17, धूरी में 23, लोंगोवाल में 12, सुनाम मे 14, मालेरकोटला में 27, भवानीगढ़ में पांच, मूनक में 13, शेरपुर में 17, अमरगढ़ में पांच, कोहरियां में 12, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 9, अहमदगढ़ में 13 नए कोरोना मरीजपाए गए हैं। इसके बाद संगरूर में 380, मालेरकोटला में 194, धूरी में 187, सुनाम में 231, कोहरियां में 98, भवानीगढ में 92, लोंगोवाल में 182, अमरगढ़ में 84, मूनक में 105, शेरपुर में 156, फतेहगढ पंजगराईयां में 98, अहमदगढ़में 54 समेत कुल 1861 एक्टिव मरीज हो गए हैं। ---------------------

जिले में मरने वालों की गिनती 451 गांव उप्पोकी की 70 वर्षीय महिला की शनिवार को कोरोना से मौत हो गई थी, जिसके बाद रविवार को उसकी 49 वर्षीय बहू की भी मौत हो गई। दोनों ही मालेरकोटला के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन थीं। ब्लाक अमरगढ़ के ही गांव नंगल के 55 वर्षीय पुरुष की भी कोरोना से मालेरकोटला अस्पताल में मौत हुई। गांव में रविवार को तीनों का संस्कार कर दिया गया। शेरपुर की 52 वर्षीय महिला व 65 वर्षीय पुरुष की राजिदरा अस्पताल, धूरी के 45 वर्षीय पुरुष की राजिदरा अस्पताल, सुनाम के 71 वर्षीय पुरुष की पटियाला के निजी अस्पताल, मालेरकोटला के 64 वर्षीय पुरुष का दोराहा के अस्पताल, लोंगोवाल की 66 वर्षीय महिला की मालेरकोटला अस्पताल, कोहरियां के 68 वर्षीय पुरुष की राजिदरा अस्पताल, मालेरकोटला के 60 वर्षीय महिला का सरकारी अस्पताल मालेरकोटला, लोंगोवाल के 50 वर्षीय पुरुष की राजिदरा अस्पताल, संगरूर के कालेज रोड निवासी 70 वर्षीय महिला की मिल्ट्री अस्पताल पटियाला में मौत हो गई। जिले में मरने वालों की गिनती 451 तक पहुंच गई है, जिसमें सबसे अधिक 86 मौतें संगरूर ब्लाक में हुई हैं।

chat bot
आपका साथी